हालांकि बारिश के बाद शहरवासियों ने गर्मी से राहत महसूस की. इस दिन अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.
अधिकतम 42.1 व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं 12.4 मिली मीटर बारिश हुई और आर्द्रता अधिकतम 88 व न्यूनतम 20 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे तक आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. तेज हवा व गरज के साथ बारिश होने का भी पूर्वानुमान है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.