यात्री की शिकायत पर ही उन्होंने हल्ला बंद करने को कहा था. इसके बाद स्वयं को रेलकर्मी बताने वाले संतोष कुमार ने अपशब्दों का प्रयोग किया. इसके बाद अन्य जवानों ने आ कर मामला शांत कराया. मामले की जांच आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट रफीक अहमद अंसारी के आदेश पर टाटा टीइ कंपनी के कमांडर सुधीर कुमार कर रहे है.
Advertisement
दारोगा ने भी दर्ज करायी पिटाई मामले में गार्ड की शिकायत, तेज आवाज में बात करने पर रोका तो उलझा गार्ड
जमशेदपुर. हावड़ा-कुर्ला एक्सप्रेस में गार्ड की पिटाई के मामले में आरपीएसएफ दरोगा अशरफ अली खान ने सुरक्षा विभाग में शिकायत व सीनी रेल थाना में संतोष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. खान ने अपनी शिकायत में बताया है कि गार्ड संतोष कुमार अपने साथी के साथ कोच में तेज आवाज में बात कर […]
जमशेदपुर. हावड़ा-कुर्ला एक्सप्रेस में गार्ड की पिटाई के मामले में आरपीएसएफ दरोगा अशरफ अली खान ने सुरक्षा विभाग में शिकायत व सीनी रेल थाना में संतोष कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. खान ने अपनी शिकायत में बताया है कि गार्ड संतोष कुमार अपने साथी के साथ कोच में तेज आवाज में बात कर रहे थे जिससे आम यात्रियों को परेशानी हो रही थी.
सीनी रेल थाना में मामला दर्ज. उधर गार्ड संतोष कुमार के आवेदन को टाटानगर रेल पुलिस ने सीनी रेल पुलिस को भेज दिया है. सीनी रेल थाना से आये अफसर ने गार्ड संतोष कुमार से पूछताछ की है. गार्ड संतोष की तबीयत में सुधार हो गया है. कान के पास थोड़ा दर्द है. जिसका इलाज किया जा रहा है. फोन कर केस उठाने की बात कही. रेलवे अस्पताल में भर्ती संतोष कुमार ने आरोप लगाया है कि उन्हें एक नंबर से फोन कर केस उठाने की धमकी दी है. इसकी जानकारी संतोष कुमार ने प्रभारी सिनीयर डीओएम सत्यम प्रकाश को दी है.
परसुडीह भाजपा मंडल के पदाधिकारी मिले
परसुडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज सिन्हा ने गार्ड संतोष कुमार से मिलकर घटना की जानकारी ली. पंकज सिन्हा ने बताया कि अगर सरकार के बारे में बात करने से लोगों की पिटायी कर दी जा रही है तो यह एक गंभीर मामला है. इसकी जांच निष्पक्ष रुप से होना चाहिए. इस मौके पर मंडल के पूर्व अध्यक्ष सुजीत अंबष्ठा, महामंत्री अमित मिश्रा उर्फ गोल्डेन, उपाध्यक्ष बबलू श्रीवास्तव, मनोज विश्वकर्मा, विशाल शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement