यातायात थाना. स्पॉट फाइन की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग परेशान
Advertisement
16 दिन में काटे गये 1155 चालान
यातायात थाना. स्पॉट फाइन की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग परेशान सड़क दुर्घटना पर एक नजर वर्ष 2016 : कुल सड़क दुर्घटना : 192, कुल मौत : 136 व कुल घायल : 106 वर्ष 2017 : जनवरी में कुल दुर्घटना : 28, फरवरी में 8 व मार्च में 10 दुर्घटना का कारण रेस ड्राइविंग […]
सड़क दुर्घटना पर एक नजर
वर्ष 2016 : कुल सड़क दुर्घटना : 192, कुल मौत : 136 व कुल घायल : 106
वर्ष 2017 : जनवरी में कुल दुर्घटना : 28, फरवरी में 8 व मार्च में 10
दुर्घटना का कारण
रेस ड्राइविंग व ट्रिपल राइडिंग
स्पॉट फाइन को लेकर प्रतिदिन पुलिसकर्मियों से लोग उलझ रहे हैं
आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिला में सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए वृहद स्तर पर हेलमेट जांच अभियान चलाया जा रहा है. उसकी के तहत अप्रैल माह में अभी तक कुल 1155 चालान काटे जा चुके हैं. इस दौरान यातायात थाना नहीं होने के कारण यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान में सड़क सुरक्षा को देखते हुए वृहद स्तर पर हेलमेट जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसके कारण कई लोग हेलमेट के बिना पकड़े जा रहे हैं. इस दौरान लोग फाइन देने को तैयार होते हैं,
लेिकन जिला में स्पॉट फाइन की व्यवस्था नहीं रहने के कारण उन्हें न्यायालय जाना पड़ रहा है. इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी राकेश बंसल ने बताया कि यातायात थाना का प्रपोजल सरकार के पास पहुंच चुका है, संभावना व्यक्त की जा रही है कि एक-दो माह में स्पॉट फाइन की व्यवस्था हो जायेगी.
अभियान में 15 अधिकारी व 50 जवान लगाये गये हैं
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत की रोकथाम के लिए जिले में 14 पुलिस अधिकारी व 50 जवान लगाये गये हैं. यातायात सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह पर लगातार वाहन जांच की जा रही है. यह जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में जिले के एसपी राकेश बंसल ने बताया कि लोगों में जागरूकता का अभाव है. कार्रवाई के बावजूद दोपहिया वाहन चालक हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं. इस माह सिर्फ 16 दिनों में पूरे जिले में 1155 चलान काटे गये, जबकि पूरे मार्च माह में 1177 चालान काटे गये थे. वाहन चालकों को जिंदगी के प्रति जिम्मेवार बनाने के लिए चिचिलाती धूप में पुलिस के जवान लगे रहते हैं, लेकिन फिर भी लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर पुलिस के साथ तूतू-मैंमैं करते हैं. श्री बंसल ने बताया कि अपराधिक घटनाओं से अधिक मौत सड़क दुर्घटनाओं में होती है. एनएच 33 व कांड्रा-सरायकेला मार्ग पर काफी सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. इसकी मुख्य वजह ट्रिपल लोडिंग व रैस ड्राइविंग है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement