जमशेदपुर: नरेंद्र मोदी टी स्टॉल पर चुनाव आचार संहिता की गाज गिरी है. चुनाव पदाधिकारी सह उपायुक्त से शिकायत के बाद भाजपा के साकची कार्यालय के ठीक सामने बनाये गये नमो टी स्टॉल के बाहर के सारे बैनर हटा दिये गये है या फिर ढक दिये गये है.
यहां नरेंद्र मोदी का कट आउट के अलावा भाजपा की प्रचार बैनर लगायी गयी थी, जिसको हटा दिया गया है.
इसको स्थायी तौर पर वहां बनाया गया था, जिसको हटाने का आदेश जारी किया गया और भाजपा की ओर से इसको हटा दिया गया. कदमा में चल रहा नमो टी स्टॉल :कदमा बाजार में नमो टी स्टॉल अब भी चल रही है. इसके नाम व अन्य बैनर को हटाया तक नहीं गया है. इसको आचार संहिता का उल्लंघन का मामला माना जा रहा है. हालांकि, प्रशासन की ओर से अब तक इसके लिए किसी तरह की कोई दबिश नहीं दी गयी है.