जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय की 11 मार्च को होने वाली सिंडिकेट मीटिंग को आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण टाल दिया गया है. यह बैठक कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति आलोक गोयल ने बुलायी थी. बैठक टलने की जानकारी संबंधित सिंडिकेट सदस्यों को 10 मार्च को दे दी गयी है.
क्यों उठाना पड़ा कदम
सिंडिकेट मीटिंग में कोल्हान विश्वविद्यालय के साथ ही जनप्रतिनिधि भी शामिल होते हैं. बैठक में लिये गये प्रस्ताव का जन प्रतिनिधि चुनाव में लाभ ना ले सकें और आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन ना हो.
किन मुद्दों पर होनी थी चर्चा
मीटिंग में सेंट्रलाइज बीएड सिस्टम, छात्र संघ चुनाव, पीजी हेड की नियुक्ति, शैक्षणिक सत्र में सुधार, नये कोर्स शुरू करने समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होनी थी.
डॉ एसके सिन्हा का इस्तीफा मंजूर
कोल्हान विश्वविद्यलय के मानविकी विभाग के डीन डॉ एसके सिन्हा ने पिछले दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपना इस्तीफा कोल्हान विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति आलोक गोयल को भेजा था. पत्र में प्रभारी कुलपति द्वारा विवि के शिक्षकों पर की गयी टिप्पणी की वजह से इस्तीफा का कारण बताया गया था. इस मामले में प्रभारी कुलपति ने डॉ एसके सिन्हा के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है. उनके स्थान पर सोशल साइंस विभाग के डीन डॉ एके सिन्हा को चार्ज दिया गया है. तत्काल प्रभाव से यह आदेश भी जारी कर दिया गया है.