17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश को झारखंड का पुलिस अफसर बताता था विक्रम

िवक्रम शर्मा को देहरादून से आज शहर लेकर पहुंचेगी पुलिस पत्नी व बच्चों से भी की पूछताछ आठ अप्रैल को भी विक्रम के फ्लैट पर गया था वांटेड अखिलेश सिंह जमशेदपुर : मोस्ट वांटेड अखिलेश सिंह के अपराध जगत के गुरु विक्रम शर्मा की देहरादून में गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हो रहे हैं. विक्रम […]

िवक्रम शर्मा को देहरादून से आज शहर लेकर पहुंचेगी पुलिस

पत्नी व बच्चों से भी की पूछताछ
आठ अप्रैल को भी विक्रम के फ्लैट पर गया था वांटेड अखिलेश सिंह
जमशेदपुर : मोस्ट वांटेड अखिलेश सिंह के अपराध जगत के गुरु विक्रम शर्मा की देहरादून में गिरफ्तारी के बाद कई खुलासे हो रहे हैं. विक्रम शर्मा उत्तराखंड में लोगों से अखिलेश सिंह को झारखंड का बड़ा पुलिस अधिकारी बताकर मिलवाता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक अखिलेश सिंह फरारी के दौरान अक्सर देहरादून जाकर विक्रम के घर पर रहता था. देहरादून के कुछ पुलिस अधिकारी भी अखिलेश सिंह को झारखंड पुलिस का बड़ा अधिकारी के तौर पर ही पहचानते थे.
देहरादून में अखिलेश और विक्रम ने मिलकर माइनिंग में करोड़ों रुपये इन्वेस्ट किया है. पुलिस इस निवेश का पूरा ब्योरा तैयार करने में जुटी है. जिस वक्त पुलिस ने विक्रम को गिरफ्तार किया, वह राजपुर रोड ग्रीन व्यू रेसीडेंसी के फ्लैट में था. इस फ्लैट में वह किराये पर पिछले सात वर्षों से रह रहा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक विक्रम से मिलने आठ अप्रैल को अखिलेश सिंह देहरादून पहुंचा था. अखिलेश एक दिन विक्रम शर्मा के फ्लैट में रहा और फिर चला गया. पुलिस ने देहरादून में विक्रम शर्मा की पत्नी व बच्चों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की. हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.
तीन-तीन गाड़ियां रखता था िवक्रम. पुलिस सूत्रों के मुताबिक विक्रम शर्मा किराये के फ्लैट में वर्ष 2010 से रहता था. विक्रम शर्मा को जिस फ्लैट से गिरफ्तार किया गया, उस अपार्टमेंट के नीचे विक्रम शर्मा की तीन-तीन गाड़ियां खड़ी थीं. एक ओडी गाड़ी, दूसरी इनोवा और तीसरी आइ-20 कार खड़ी थी. विक्रम की पत्नी व बच्चे भी वहां मौजूद थे.
पुलिस को देख शॉक रह गया था. देहरादून में विक्रम शर्मा अपने फ्लैट पर पुलिस को पहुंचा देख भौंचक रह गया. उसके मुंह से पहला शब्द यही निकला उफ तेरी की.. यह कैसे हो गया? इसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. देहरादून पुलिस के साथ होने के कारण जमशेदपुर पुलिस ने विक्रम शर्मा से अधिक पूछताछ नहीं की है. हालांकि उसे कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर लिया गया है. विक्रम शर्मा से जमशेदपुर में पूछताछ की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें