28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपाे चालकों का प्रदर्शन

तीन माह में 40 टेंपो चालक बने लूट के शिकार परसुडीह मंडी व बर्मामाइंस थाने पर दिया धरना, घटना से दहशत जमशेदपुर : मालवाहक टेंपो चालक लुटेरों के साॅफ्ट टारगेट पर है, उन्हें दिनदहाड़े लूट लिया जा रहा है. तीन माह में लगभग 40 टेंपो चालकों के साथ लूटपाट की घटना हो चुकी है, इसमें […]

तीन माह में 40 टेंपो चालक बने लूट के शिकार

परसुडीह मंडी व बर्मामाइंस थाने पर दिया धरना, घटना से दहशत
जमशेदपुर : मालवाहक टेंपो चालक लुटेरों के साॅफ्ट टारगेट पर है, उन्हें दिनदहाड़े लूट लिया जा रहा है. तीन माह में लगभग 40 टेंपो चालकों के साथ लूटपाट की घटना हो चुकी है, इसमें 18 घटनाएं बर्मामाइंस दुर्गापूजा मैदान से टुइलाडुंगरी के बीच घटी है. शनिवार दोपहर परसुडीह मंडी के करीब 150 मालवाहक टेंपो चालकों ने बर्मामाइंस थाना प्रभारी से मिलकर अपनी व्यथा बतायी. चालकों ने लिखित शिकायत भी थाना प्रभारी को दी व लूटपाट का विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया. टेंपो चालकों का कहना था कि पुलिस असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जगह तीन-चार टेंपा को एकसाथ चलने का सुझाव देकर टाल-मटोल वाला रवैया अपना रही है.
आलम है कि पिछले तीन माह में हर सप्ताह दो-तीन लूट की घटनाएं हो रही है. पुलिस की चुप्पी के बीच लूटेरों का हौसला बुलंद है. चालकों का कहना था कि अगर दो वक्त के रोटी की बात न होती तो वह गाड़ी चलाना ही छोड़ देते. वे डर-डर इस क्षेत्र से गुजरते हैं. टेंपाे चालकों ने मंडी के गेट पर भी प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया. बिना नंबर वाली बाइक से आते है लुटेरे. लूटपाट को अंजाम देने वाले युवक अक्सर बिना नंबर वाली बाइक से आते हैं. सुनसान जगह देखकर टेंपो से जबरन तेल टीना, चावल बोरा लूट लेते हैं. विरोध करने पर चालकों को पीटा जाता है और मोबाइल व रुपये-पैसे भी छीन लिये जाते है. थाना में जाकर शिकायत करने पर उन्हें डांट डपटकर भगा दिया जाता है. मंडी में कारोबार रहा प्रभावित. शनिवार को परसुडीह मंंडी में माल ढुलाई ठप रही. इससे मंडी का कारोबार भी प्रभावित हुआ.
केस नंबर-1
कीताडीह निवासी आयूब अली खान ने बताया बीते माह वह मंडी से चावल बोरा व तेल टीना लेकर जा रहे थे. बर्मामाइंस चौक से टुइलाडुंगरी के बीच दो बाइक सवार आये व टेंपो रोकने का प्रयास किया. टेंपो धीमा होते ही एक चावल उतार लिया व बाइक से चले गये. दोनों ने हेलमेट पहन रखा था.
केस नंबर-2
कीताडीह निवासी मनोज प्रसाद ने बताया कि करीब डेढ़ माह पूर्व टेंपो पर चावल लेकर वह जा रहे थे. बर्मामाइंस सुनसुनिया गेट से आगे दो युवक अचानक उनके टेंपो पर झपट पड़े. जब तक वे कुछ समझ पाते एक चावल बोरा उतार लिया व टेंपो लेकर उन्हें भाग जाने की चेतावनी दी. मैं डरकर भाग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें