12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विहिप नेता तोगड़िया पहुंचे शहर, कहा – ट्रंप की तरह पाक पर हमला करे भारत

जमशेदपुर : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर में सेना पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए भारत सरकार को कारपेट बॉम्बिंग (बमों से हमला) करना चाहिए. उन्होंने चेताया कि अगर ऐसे तत्वों को नहीं रोका गया तो टाटा और रांची […]

जमशेदपुर : विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने शुक्रवार को कहा कि कश्मीर में सेना पर हमला करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए भारत सरकार को कारपेट बॉम्बिंग (बमों से हमला) करना चाहिए. उन्होंने चेताया कि अगर ऐसे तत्वों को नहीं रोका गया तो टाटा और रांची जैसे शहरों में भी ऐसी ताकतें सिर उठाने लगेंगी.

जमशेदपुर दौरे में बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के भवन में प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए डॉ तोगड़िया ने कहा, “पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान ने चुनाव रोकवाने का प्रयास किया. मतदान के दौरान 22 स्थानों पर इवीएम जलवा दिया. जवानों पर हमला करवाया. अब पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत नहीं होना चाहिए बल्कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से सीख लेते हुए पाकिस्तान पर बम से हमला करना चाहिए.”

उन्होंने आगे कहा कि जब अमेरिका से पाकिस्तान के निकट पहुंच कर बम दागा जा सकता है तो फिर लाहौर तो दिल्ली से 800 किलोमीटर ही दूरी पर है. कश्मीर में सेना पर किये हमलों को देश पर हमला बताते हुए उन्होंने कहा, “इसको सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए. सेना पर हमला करने वाले अब तक जिंदा कैसे हैं.”
आतंक के शरणदाताओं को जेल में डालें. डॉ तोगड़िया ने कहा कि कश्मीर में सेना पर हमला करने और भारत विरोधी ताकतों को प्रश्रय या शरण देने वाले लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करा कर सीधे जेल में भेज देना चाहिए.
गोहत्या और गौरक्षकों की हत्या बंद हो
डॉ तोगड़िया ने कहा, “गौ हत्या निषेध पर ऐसा कानून बने जो देश भर में लागू हो. संसद से कानून पास हो.” डॉ तोगड़िया ने गौरक्षकों के खिलाफ बनाये जा रहे माहौल पर चिंता व्यक्त करते हुए दावा किया कि उनके पास ऐसे 101 मामलों की सूची है जिसमें कई गौ रक्षकों की हत्याएं कर दी गयी हैं.
झारखंड के तीन हजार गांवों में मुफ्त शिक्षा
डॉ तोगड़िया ने कहा कि हिंदुत्व को मजबूत करने के लिए विहिप तीन बिंदुओं पर काम कर रहा है- शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार. उन्होंने बताया कि विहिप देश में 52 हजार गांवों में मुफ्त प्रारंभिक शिक्षा दे रहा है जिसमें झारखंड के भी तीन हजार गांव शामिल हैं.
उन्होंने जानकारी दी कि दस हजार ऐसे चिकित्सकों की टोली बनायी गयी है, जो गांवों में लोगों को जोड़ रहे हैं और स्वास्थ्य सुविधाएं स्वेच्छा से उपलब्ध करा रहे हैं और 20 लाख लोगों को रोजगार दिलाने के लिए कुटीर उद्योगों से जोड़ने का काम भी चल रहा है.
सरदार पटेल जैसा जवाब देना जरूरी
डॉ तोगड़िया ने कहा कि सरदार पटेल ने जिस तरह हैदराबाद के निजाम को जवाब दिया था, उसी तरह का जवाब देश की एकता और अखंडता के लिए देना जरूरी है. उन्होंनेकहा,“भारत में हिंदू विरोधी बातें अब स्वीकार नहीं की जायेंगी.”
अयोध्या में कोई मसजिद नहीं बनने देंगे
अयोध्या में राम मंदिर बनाये जाने के मसले पर डॉ तोगड़िया ने कहा कि इसपर बातचीत या सहमति का कोई सवाल ही नहीं है. उन्होंने कहा कि 450 साल से सहमति की बात नहीं हुई तो अब बात नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा, “हमारी तीन शर्त है- मंदिर, रामलला जहां स्थापित है, वहीं बनेगा. एक भी मसजिद अयोध्या में नहीं बनेगी और बाबर के नाम पर कोई भी चीज भारत में नहीं होगाी क्योंकि वह भारत को लूटने आया था.” डॉ तोगड़िया ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, संसद और जनता पर भरोसा है कि ये सभी मिलकर राम मंदिर बना लेंगे. उन्होंने बताया कि शिला तैयार है, जमीन मिलते ही भव्य मंदिर बनेगा. सभी रामभक्तों की यही इच्छा है. सब इसके लिए तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें