Advertisement
500, 100, 50 और 20 रुपये के नोट भेजे गये, एटीएम होंगे फुल, कैश संकट होगा दूर, पहुंचा 210 करोड़
जमशेदपुर. शहर में उत्पन्न नोट संकट को दूर करने का उपाय किया जा रहा है. जिसके तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने शहर में करीब 210 करोड़ रुपये भेजे हैं. इस बार के नोट 500, 100, 50 और 20 रुपये के भेजे गये हैं, ताकि छोटे नोट का संकट दूर किया जा सके. दो […]
जमशेदपुर. शहर में उत्पन्न नोट संकट को दूर करने का उपाय किया जा रहा है. जिसके तहत रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने शहर में करीब 210 करोड़ रुपये भेजे हैं. इस बार के नोट 500, 100, 50 और 20 रुपये के भेजे गये हैं, ताकि छोटे नोट का संकट दूर किया जा सके. दो हजार रुपये का एक भी नोट नोट रिजर्व बैंक की ओर से नहीं भेजा गया है. यहीं वजह है कि बैंकों के सारे एटीएम में नोट भेज दिये जायेंगे. बुधवार की दोपहर के बाद रिजर्व बैंक से नोट का बंडल बिष्टुपुर स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में पहुंचा. जमशेदपुर में 200 से कुछ अधिक एटीएम है, जिसमें से 132 एटीएम सिर्फ स्टेट बैंक के ही हैं.
बिष्टुपुर स्टेट बैंक को सिर्फ 60 करोड़, अन्य बैंकों को 150 करोड़ रुपये
आरबीआइ की ओर से नोट का जो बंडल भेजा गया है, उसमें से 60 करोड़ रुपये ही बिष्टुपुर के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को मिलेगा. इसमें से 150 करोड़ रुपये अन्य बैंकों को दिया जायेगा.
नोट लाने में खर्च होते हैं ढाई से तीन लाख रुपये
पटना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से जमशेदपुर कड़ी सुरक्षा में नोटों को लाया जाता है. इस नोट को लाने में करीब ढाई से तीन लाख रुपये का खर्च बैंक को पड़ता है. जिसमें गाड़ी, स्कॉट गाड़ी से लेकर पुलिस जवानों के खाने-पीने का सारा इंतजाम बैंक को करना पड़ता है.
किस बैंक को कितना नोट
स्टेट बैंक बिष्टुपुर : 60 करोड़
स्टेट बैंक चाईबासा, जादूगोड़ा, मुसाबनी, चक्रधरपुर, किरीबुरू, टोंटो : 13.40 करोड़
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 8.40 करोड़
बैंक ऑफ इंडिया साकची : 18.40 करोड़
कैनरा बैंक : 18.40 करोड़
बैंक ऑफ इंडिया बिष्टुपुर : 22.40 करोड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement