Advertisement
कागज पर ही रह गयी डोर-टू-डोर कचरा उठाव योजना
जमशेदपुर: शहर के पश्चिम जोन बी क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा उठाव का काम बंद है. यहां कुछ दिन से घरों व अपार्टमेंट में कचरा उठाने के बाद से एजेंसी ने अचानक से काम छोड़ दिया. जिसके वजह से जोन बी इलाके में खुले स्थान, नाली अौर जहां-तहां कचरा का अंबार कई दिनों तक लगा रहा […]
जमशेदपुर: शहर के पश्चिम जोन बी क्षेत्र में डोर-टू-डोर कचरा उठाव का काम बंद है. यहां कुछ दिन से घरों व अपार्टमेंट में कचरा उठाने के बाद से एजेंसी ने अचानक से काम छोड़ दिया. जिसके वजह से जोन बी इलाके में खुले स्थान, नाली अौर जहां-तहां कचरा का अंबार कई दिनों तक लगा रहा है. इसके बाद कचरा के अंबार को अक्षेस प्रशासन ने हटाया, लेकिन घर-घर कचरा उठाव सुनिश्चित नहीं हो पाया है. शहर के कुल 12 जोन में से चार जोन में 10 फीसदी, दो जोन में 20 अौर दो जोन में 40 फीसदी क्षेत्र ही कभर हो पाया है. इसके अलावा जहां कचरा उठाव हो रहा, वहां पब्लिक निर्धारित शुल्क नहीं दे रहा है. जिसके वजह से डोर-टू-डोर कचरा उठाव कागज पर ही सीमित रह गया है.
पश्चिम जोन बी में कौन-कौन सा आता है इलाका. कदमा शास्त्रीनगर, ब्लॉक नंबर 1, 2, 3, 4, 5, गंगोत्री नर्सिंग होम, बैंक रोड, बलदेव बस्ती, पार्वती घाट बस्ती, रामजनमनगर, मधुसुदन पथ, हरिमंदिर पथ, गुरुद्वारा पथ, बागुन पथ, निर्मल महतो पथ, सुधीर महतो पथ, धोबी मुहल्ला, निर्मल महतो मैदान का इलाका आता है.
अधिकांश लोग नहीं दे रहे हैं शुल्क. कचरा उठाव को लेकर जब एजेंसी को तलब किया गया, त उसने बताया कि पश्चिम जोन बी में कचरा उठाने पर डोर-टू-डोर पब्लिक से निर्धारित शुल्क नहीं मिल पा रहा है.
मोनिटरिंग भी नहीं हो पायी. डोर-टू-डोर कचरा उठाव के लिए सरकार के नगर विकास विभाग ने सिटी मैनेजर को नोडल पदाधिकारी बनाया है. लेकिन उचित मोनिटरिंग नहीं होने से योजना फेल हो गयी है.
शहर में काम शुरू होने के बाद बर्मामाइंस समेत कुछ इलाकों में कचरा उठाव के बाद शुल्क नहीं दिया जा रहा है, ऐसे लोगों को नोटिस दिया जा रहा है. कुछ जोन में काम धीमा अौर लक्ष्य से काफी कम काम हो रहा है. इसे जल्द ठीक किया जायेगा.
शकील अनवर मेंहदी, सिटी मैनेजर सह नोडल पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement