जमशेदपुर : जिले के वोकेशनल हाई स्कूलों में पदस्थापित शिक्षकों को हटा कर मेन स्ट्रीम के स्कूलों में पदस्थापित किया जायेगा. इसको लेकर मानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार विभाग को शिकायत मिली है कि ऐसे प्लस टू स्कूल जहां बच्चों को वोकेशनल शिक्षा दी जाती है.
वहां कागज पर ही पढ़ाई होती है. उक्त स्कूलों में कई ऐसे ट्रेड हैं, जहां शिक्षक पदस्थापित हैं, लेकिन पढ़ाई करने वाले बच्चे हैं ही नहीं. इस तरह के शिक्षक बगैर पढ़ाये वेतन पा रहे हैं. इसलिये इस तरह के शिक्षकों की एक सूची तैयार की जा रही है. इस सूची को तैयार कर सप्ताह भर में मानव संसाधन विकास विभाग के पास भेजने का आदेश दिया गया है. इसके बाद विभाग के स्तर से इस मामले में कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार ऐसे शिक्षक जिनके ट्रेड में बच्चे नहीं है, उन शिक्षकों को वहां से हटा कर दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया जायेगा.