सीएनटी-एसपीटी में संशोधन आैर स्थानीयता नीति के मुद्दे आंदोलन की घाेषणा जल्द
Advertisement
बिहार की स्थानीयता नीति स्वीकार : शैलेंद्र महतो
सीएनटी-एसपीटी में संशोधन आैर स्थानीयता नीति के मुद्दे आंदोलन की घाेषणा जल्द जमशेदपुर : झारखंड आंदाेलनकारी सह पूर्व सांसद शैलेंद्र महताे ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा सीएनटी आैर एसपीटी एक्ट में संशाेधन काे स्वीकार नहीं किया जायेगा न ही स्थानीयता नीति की तय परिभाषा ही स्वीकार है. साेनारी कागलनगर स्थित सामुदायिक भवन में प्रमंडल […]
जमशेदपुर : झारखंड आंदाेलनकारी सह पूर्व सांसद शैलेंद्र महताे ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा सीएनटी आैर एसपीटी एक्ट में संशाेधन काे स्वीकार नहीं किया जायेगा न ही स्थानीयता नीति की तय परिभाषा ही स्वीकार है.
साेनारी कागलनगर स्थित सामुदायिक भवन में प्रमंडल स्तरीय कुड़मी समाज के सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए शैलेेंद्र महताे ने कहा कि बिहार में तय स्थानीय नीति का फाॅर्मूला झारखंड में लागू किया जाना चाहिए. सीएनटी-एसपीटी आैर स्थानीयता नीति के मुद्दे पर जल्द बड़ी लड़ाई की घाेषणा की जायेगी. श्री महताे ने कहा कि प्रमंडल स्तरीय बैठकाें का आयाेजन पूरे झारखंड में किया जायेगा आैर सरकार के आदिवासी-मूलवासी नीतियाें का विराेध किया जायेगा
. सम्मेलन की अध्यक्षता आस्तिक महताे ने जबकि संचालन हरमाेहन महताे ने किया. बैठक में फणी महताे, चाकुलिया से विनाेद बिहारी महताे, बहरागाेड़ा से सुमन महताे, घाटशिला से किशाेरी माेहन महताे, घाेड़ाबांधा से फणी भूषण महताे, ईचागढ़ से गुरपद महताे, चक्रधरपुर से गनेश्वर महताे, राजनगर से भुवनेश्वर महताे, ईचागढ़ से डॉ गुरुचरण महताे आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement