10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा, प्रदूषित पानी से हुई मछलियों की मौत

जमशेदपुर: जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर में बड़ी संख्या में मछलियों की मौत का कारण प्रदूषित पानी बना है. यह खुलासा उपायुक्त द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित जांच टीम की प्रारंभिक रिपोर्ट से हुआ है. जांच कमेटी ने मौखिक रूप से उपायुक्त को पूरी जानकारी दी है. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया […]

जमशेदपुर: जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर में बड़ी संख्या में मछलियों की मौत का कारण प्रदूषित पानी बना है. यह खुलासा उपायुक्त द्वारा जिला मत्स्य पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित जांच टीम की प्रारंभिक रिपोर्ट से हुआ है. जांच कमेटी ने मौखिक रूप से उपायुक्त को पूरी जानकारी दी है. उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि अखबारों में मछलियों की मौत के समाचार प्रकाशित होने पर उन्होंने शुक्रवार को मौखिक आदेश देकर कमेटी से जांच करायी है. कमेटी ने शुक्रवार को स्थल पर जाकर जांच की है.

जांच के बाद कमेटी ने बताया कि पानी बहुत ज्यादा अम्लीय (एसिडिक) है. पीएच स्केल पर वहां अम्लीय की मात्रा 2.9 पायी गयी है जो काफी ज्यादा है अौर सरोवर में जाने वाला पानी परिष्कृत नहीं है. इसके अलावा कमेटी ने मछलियों की मौत का कारण अधिक गरमी अौर पानी में चूना, पोटेशियम परमैगनेट का छिड़काव नहीं होना अौर पानी का छिछला होना बताया है. मछलियों की मौत रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं जिसमें फव्वारे की संख्या बढ़ाने, पानी में चूना अौर पोटेशियम परमैगनेट मिलाने तथा सरोवर में आने वाले पानी को फिल्टर करने की व्यवस्था करना शामिल है.

उपायुक्त ने कहा कि जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है, जांच रिपोर्ट मिलने पर जुस्को को नोटिस करेंगे. ठंडे अौर गरम जल के मिश्रण के कारण मछलियों की मौत होने के तर्क पर उपायुक्त ने कहा कि ऐसा होता तो दूसरे तालाबों में भी मछलियां मरती, लेकिन सिर्फ जयंती सरोवर में मछलियों की मौत हुई है जिसका कारण प्रदूषित पानी होना सामने आया है.

जयंती सरोवर के छह फव्वारे शुरू. जुबिली पार्क स्थित जयंती सरोवर में लगातार मछलियों के मरने के बाद जुस्को प्रबंधन की अोर से तालाब की सफाई की जा रही है. वहीं पानी में अॉक्सीजन की मात्रा मेंटेन रहे, इसके लिए तालाब के सभी 6 फव्वारे को चालू किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें