जमशेदपुर: दिन भर तपिश व उमस भरी गरमी से परेशान शहरवासियों ने शाम को बारिश व ओलावृष्टि के बाद राहत महसूस की. शनिवार की दोपहर मानगो व शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश हुई. हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1.0 व न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. अधिकतम तापामन 39.6 व न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जबकि आर्द्रता अधिकतम 86 व न्यूनतम 36 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ ही तेज हवा व गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. बावजूद रविवार को तापमान में वृद्धि हो सकती है.
अधिकतम तापमान 40.0 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है. पटमदा क्षेत्र बारिश के दौरान ओलावृष्टि हुई है. इससे फसलों की काफी नुकसान हुआ वहीं आंधी से कई घर क्षतिग्रस्त हो गयी तथा बिजली व्यवस्था भी चरमरा गयी है. इससे बड़ी आबादी अंधेरे में है. हालांकि बारिश होने से शहर के तापमान बहुत हद तक गिरावट के साथ राहत मिली है.