23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंदरा रोकेंगे ग्रामीण, दी जा रही ट्रेनिंग

1500 लोगों को तैनात करेगा वन विभाग 11 चेकनाका बनाये जायेंगे जमशेदपुर : दलमा में सेंदरा पर्व के दौरान वन्य जीवों का शिकार रोकने के लिए जहां वन विभाग 1500 लोगों को तैनात करने जा रहा है. वहीं ग्रामीणों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे शिकार करने जाने वालों को रोक सकें. […]

1500 लोगों को तैनात करेगा वन विभाग

11 चेकनाका बनाये जायेंगे
जमशेदपुर : दलमा में सेंदरा पर्व के दौरान वन्य जीवों का शिकार रोकने के लिए जहां वन विभाग 1500 लोगों को तैनात करने जा रहा है. वहीं ग्रामीणों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि वे शिकार करने जाने वालों को रोक सकें. इसके लिए दो स्तर पर तैयारी की गयी है. इसे लेकर दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के वन अधिकारियों की लगातार बैठकें हो रही हैं. वन विभाग को उम्मीद है कि इस साल और साल की अपेक्षा काफी कम शिकारी आयेंगे. इधर, राज्य स्तर पर भी सेंदरा रोकने की तैयारी चल रही है.
शिकारियों को रोकने के लिए 11 चेकनाका बनाये जायेंगे. पटमदा, चांडिल, बहरागोड़ा, पिपला, देवघर के एनएच-33 के अलावा हाता में एक, आदित्यपुर पुल पर एक और रघुनाथपुर में एक चेकनाका तैयार किया गया है. यहां शिकारियों को रोकने के साथ-साथ उनको शिकार नहीं करने की अपील की जायेगी. 500 वनकर्मी व पदाधिकारी, 250 स्वयंसेवक, 250 कर्मचारियों को इस काम पर लगाया जा रहा है. इसके अलावा रांची समेत आसपास के जिलों के एसपी से भी पुलिस बल की मदद मांगी गयी है.
लोगों को जागरूक करेंगे, शिकार नही होने देंगे : आरएफओ
दलमा के क्षेत्र पदाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि पिछले दो साल से शिकारियों की संख्या में कमी आयी है. उन्हें वन्य जीवों का शिकार न करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. वन विभाग ने इस बार भी सेंदरा को लेकर पूरी तैयारी कर ली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें