रघुनाथपुर. नीलांचल कंपनी प्रबंधन व ग्रामीणों में हुई वार्ता, बोले मनीष खेमका
Advertisement
जुलाई तक प्रदूषण पर नियंत्रण
रघुनाथपुर. नीलांचल कंपनी प्रबंधन व ग्रामीणों में हुई वार्ता, बोले मनीष खेमका प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रक्रिया कर दी गयी है शुरू गम्हरिया : रघुनाथपुर स्थित नीलांचल कंपनी में शनिवार को कंपनी प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. इसमें कंपनी द्वारा क्षेत्र में फैलाये जा रहे प्रदूषण समेत ग्रामीणों की मांगों पर चर्चा की […]
प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रक्रिया कर दी गयी है शुरू
गम्हरिया : रघुनाथपुर स्थित नीलांचल कंपनी में शनिवार को कंपनी प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई. इसमें कंपनी द्वारा क्षेत्र में फैलाये जा रहे प्रदूषण समेत ग्रामीणों की मांगों पर चर्चा की गयी. मौके पर उपस्थित कंपनी के संचालक मनीष खेमका ने कहा कि कंपनी प्रदूषण नियंत्रण को लेकर प्रयास कर रही है. इसके ऊपर कंपनी लाखों रुपये खर्च कर चुकी है. उन्होंने कहा कि जुलाई तक कंपनी प्रदूषण पर नियंत्रण कर लेगी. साथ ही जुलाई तक कामगारों के वेतन में भी वृद्धि की जायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वार्ता में बीडीओ हरिशंकर बारिक, थाना प्रभारी रवीश कुमार, मुखिया पियो हांसदा व शंकरी सिंह,
जीएम गंगाधर वाजपेयी, सूरज कुमार सिंह व ग्रामीण उपस्थित थे.
इन बातों पर बनी सहमति. कंपनी द्वारा प्रतिमाह प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जायेगा. गांवों में डीप बोरिंग की व्यवस्था की जायेगी. इसके अलावा आपात स्थिति में कंपनी के एंबुलेंस से मरीजों को अस्पताल पहुंचाया जायेगा. साथ ही साथ कर्मचारी व ग्रामीणों के बच्चों के लिए स्कूल बस की व्यवस्था होगी और रघुनाथपुर स्कूल में कुर्सी-टेबुल व बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया जायेगा.
तीन महीने में कर्मचारियों के वेतन भी बढ़ाये जायेंगे
निकाले गये कामगारों को कंपनी ने लिया वापस
वार्ता में कंपनी से निकाले गये दो कामगार सपन मंडल व रमेश मंडल को तीन माह के लिए सशर्त वापस रखा गया. इसके पश्चात अगर उनका व्यवहार कंपनी प्रबंधन व अन्य कामगारों के प्रति अच्छा रहा, तो आगे भी रखा जायेगा. इस दौरान दोनों का वेतन उनकी पत्नी के खाते में भेजा जायेगा. श्री खेमका ने बताया कि 27 जुलाई 2016 को दोनों ने शराब पीकर कंपनी प्रबंधन के साथ गाली-गलौज की थी. इसके बाद से ही उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement