रेलवे कॉलोनी में होना है बोरिंग व शौचालय निर्माण
Advertisement
नगर निगम को एनओसी नहीं देगा रेलवे : डीआरएम
रेलवे कॉलोनी में होना है बोरिंग व शौचालय निर्माण आदित्यपुर : दपू रेलवे आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी में बोरिंग करने व शौचालय का निर्माण कराने के लिए आदित्यपुर नगर निगम को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) नहीं देगा. यह जानकारी रेलवे के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए कोई नियम या प्रावधान नहीं है, […]
आदित्यपुर : दपू रेलवे आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी में बोरिंग करने व शौचालय का निर्माण कराने के लिए आदित्यपुर नगर निगम को अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) नहीं देगा. यह जानकारी रेलवे के डीआरएम राजेंद्र प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए कोई नियम या प्रावधान नहीं है, क्योंकि निगम जिस काम के लिए एनओसी मांग रहा है वह रेलवे कॉलोनी में अनधिकृत रूप से निवास कर रहे लोगों के लिए है. डीआरएम ने कहा कि रेलवे के कर्मचारियों के लिए यदि एमपी या एमएलए के कोष से या स्थानीय निकाय से कोई काम करवाया जायेगा, तो उसके लिए एनओसी दी जा सकती है. अवैध रूप से बसी बस्तियों के लिए रेलवे एनओसी नहीं दे सकता है.
अतिक्रमण हटाये जाने की प्रक्रिया जारी
डीआरएम श्री प्रसाद ने कहा कि आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी काफी बड़ी है और इसकी घेराबंदी नहीं की गयी है. इसलिए यहां अतिक्रमण हो रहा है. अतिक्रमण हटाने की विभागीय प्रक्रिया जारी है. वहीं डीआरएम ने कहा कि आदित्यपुर स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई बढ़ाये जाने जुलाई में पूरा कर लिया जायेगा. इसके अलाव उन्होंने कहा कि थर्ड लाइन के बनने के बाद मालगाड़ियों की रवानगी में तेजी आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement