वहां से पुन: पत्नी को फोन कर ऑटो नहीं मिलने पर पैदल ही घर की ओर जा रहे थे. बागे जमशेद के पास (बंगला नंबर 54) एक बाइक में सवार तीन युवकों ने उन्हें रोक छिनतई का प्रयास किया. विरोध करने पर युवकों ने हॉकी से उस पर हमला कर दिया.
हमलावर इस दौरान दो मोबाइल फोन, पर्स में रखे लगभग तीन हजार रुपये, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड सहित अन्य कागजात लेकर भाग गये. तभी जावेद के परिजन वहां पहुंच गये और उसे टीएमएच ले गये. जावेद इन दिनों एक प्राइवेट कंपनी में कार्य करते हैं.