23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर सप्लाई चेन जरूरी : एबी लाल

जमशेदपुर : सिर्फ कंपनी लगाना ही काफी नहीं है, बाजार में अग्रणी बने रहने के लिए सप्लाई चेन बेहतर होना जरूरी है. इसके लिए लॉजिस्टिक, वेयर हाउस, डिस्पैच पर ध्यान देना होगा. उक्त बातें टेल्को क्लब में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटेरियल्स मैनेजमेंट (आइआइएमएम) जमशेदपुर चैप्टर द्वारा आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए टाटा मोटर्स के […]

जमशेदपुर : सिर्फ कंपनी लगाना ही काफी नहीं है, बाजार में अग्रणी बने रहने के लिए सप्लाई चेन बेहतर होना जरूरी है. इसके लिए लॉजिस्टिक, वेयर हाउस, डिस्पैच पर ध्यान देना होगा. उक्त बातें टेल्को क्लब में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटेरियल्स मैनेजमेंट (आइआइएमएम) जमशेदपुर चैप्टर द्वारा आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने कहीं. वे शुक्रवार को ‘आपूर्ति श्रृंखला में उभरती चुनौतियों की अनिवार्यता’ विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे.
श्री लाल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में जो कंपनी ग्राहकों को बेहतर सर्विस मुहैया कराती है, वही बाजार में टिकती और सफल होती है. इससे श्री लाल, आइआइएमएम मुख्य शाखा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जीके सिंह, टाटा स्टील के चीफ प्रोक्योरमेंट अमिताभ बख्शी, एक्सएलआरआई के प्रोफेसर राघवन, अमृता मित्रा नरेडी, टाटा स्टील के चीफ सरबजीत झा ने दीप प्रज्वलित कर सेमिनार का शुभारंभ किया.

सेमिनार की अध्यक्षता चैप्टर के चेयरमैन केएम भारद्वाज ने की. सेमिनार में आइआइएमएम मुख्य शाखा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जीके सिंह के अलावा टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टिनप्लेट सहित सौ से ज्यादा बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. मौके पर एक्सएलआरआई के प्रोफेसर राघवन ने ट्रांसपोर्टेशन एंड लॉजस्टिक, अमृता मित्रा नरेडी ने जीएसटी, टाटा स्टील के चीफ सरबजीत झा ने डिजिटलाइजेशन की आवश्यकता और एक्सएलआरआई के प्रोफेसर कंगराज ने नोटबंदी पर अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें