जिस मार्ग पर झंडा जुलूस रहेंगे उस मार्ग पर दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक टेंपो का परिचालन नहीं होगा. पुलिस ने निकला फ्लैग मार्च, कराया मुस्तैदी का अहसास. रामनवमी पर शहर में बुधवार को पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन से निकाला गया फ्लैग मार्च गोलमुरी, टेल्को, नीलडीह, बर्मामाइंस, स्टेशन, जुगसलाई, बिष्टुपुर, साकची, मानगो, आजादनगर, उलीडीह, डिमना रोड, मानगो गोलचक्कर होते हुए वापस साकची गोलचक्कर पर पहुंचकर समाप्त हुआ. इस दौरान पुलिस ने विधि-व्यवस्था बनाये रखने के प्रति जनता को अपनी मुस्तैदी का अहसास कराया.
फ्लैग मार्च में आंसू गैस, वाटर कैनल के साथ एसटीएफ, एसएसबी, क्यूआरटी की टीम व लाठी बल शामिल थे. फ्लैग मार्च सिटी एसपी प्रशांत आंनद के नेतृत्व में निकाला गया जिसका पूरा फोकस संवेदनशील इलाकों पर रहा. 17 जगह क्यूआरटी तैनात. रामनवमी पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला पुलिस क्यूआरटी की कुल 17 टीमों का गठन किया है.