जमशेदपुर: रेलवे स्टेशनों व चलती ट्रेनों में महिलाओं व युवतियों से र्दुव्यवहार, छेड़छाड़ और छींटाकशी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी महिला हेल्पलाइन नंबर वाली निर्भया कार्ड बांटेगी. यह सेवा भारतीय रेलवे के कई जोन में शुरू की गयी है. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल में बहुत जल्द सेवा शुरू की जायेगी. इस संबंध में जमशेदपुर जिला के रेल एसपी मृत्युंजय कुमार मितू ने बताया कि ट्रेनों में यात्र के दौरान महिलाओं व युवतियों की परेशानी को देखते हुए कार्ड देश के सभी स्टेशनों पर बांटे जायेंगे. कार्ड का नाम निर्भया इसलिए रखा गया है, ताकि महिलाएं दिल्ली की निर्भया की तरह बहादुरी से प्रेरणा ले सके.
नि:शुल्क और पैन कार्ड के आकार का होगा कार्ड
निर्भया कार्ड पैन कार्ड के आकार का बनाया जा रहा है. ताकि महिलाएं इसे आसानी से अपने पर्स में रख कर सफर कर सकें. कार्ड के लिए महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. यात्र के दौरान कार्ड चलती ट्रेन में जीआरपी के जवान बांटेगे.
कॉल करते ही जवान होंगे हाजिर
सेवा के शुरू होने के साथ ही महिलाओं के लिए सफर और आसान हो जायेगा. कॉल करने पर ट्रेन में ड्यूटी पर तैनात सिपाही तत्काल महिला यात्री के पास जायेंगे.
महिलाओं को विशेष सुरक्षा देने के लिए महिला रेल यात्रियों को निर्भया कार्ड देने की तैयारी चल रही है. कार्ड वितरण कई रेलवे स्टेशनों पर शुरू कर दिया गया है. ताकि महिलाएं बिना डर के सफर कर सके.
-मृत्युंजय कुमार मितू, जिला रेल एसपी, जमशेदपुर