शहर के शो रूम में पहुंची बीएस-4 की बाइक, 80 फीसदी प्रदूषण कम होने का अनुमान
Advertisement
बीएस-4 बाइक के लिए देने होंगे Rs 500-2000 ज्यादा
शहर के शो रूम में पहुंची बीएस-4 की बाइक, 80 फीसदी प्रदूषण कम होने का अनुमान जमशेदपुर : बीएस-4 मानक के बाइक व स्कूटी खरीदने के लिये उपभोक्ताओं को 500 से 2000 हजार रुपये तक अधिक चुकाने होंगे. दाम बढ़ने का कारण इंजन में बदलाव है. बीएस-3 मानक के गाड़ी का दाम बीएस-4 मानक के […]
जमशेदपुर : बीएस-4 मानक के बाइक व स्कूटी खरीदने के लिये उपभोक्ताओं को 500 से 2000 हजार रुपये तक अधिक चुकाने होंगे. दाम बढ़ने का कारण इंजन में बदलाव है. बीएस-3 मानक के गाड़ी का दाम बीएस-4 मानक के वाहन से कम था. वहीं शहर के अधिकतर शो रूम से शुक्रवार को बीएस-3 बाइक की बिक्री हो जाने के कारण शनिवार को कई शो रूम के शटर नहीं खुले. साथ ही कई शो रूम में बीएस-4 बाइक आ गयी है. रविवार से इसकी बिक्री भी शुरू हो जायेगी.
वहीं, हीरो शो रूम साकची के सेल्स मैनेजर विनोद कुमार ने बताया कि रविवार से शो रूम को खोला जायेगा. शो रूम में बीएस-4 की बाइक आ गयी है, लेकिन संख्या कम है. इधर, यामहा, टीवीएस सुजूकी, बजाज के शो रूम खुले हुए थे. इनमें बीएस-4 की गाड़ियां उपलब्ध थी. यामहा के कर्मचारियों के मुताबिक शोरूम में दो माह पहले से ही बीएस-4 की गाड़ियां बेची जा रही है.
बीएस-4 के क्या हैं फायदे
इसके लागू हो जाने से गाड़ियों से होने वाले 80 फीसदी तक प्रदूषण कम हो जायेंगे. साथ ही जब वायु प्रदूषण कम होगा, तो प्रदूषण से जो बिमारियां होती है. जैसे-निमोनिया, अस्थमा, ब्रोन्काइटिस और सांस की एलर्जी उसमें गिरावट आयेगी. इसके अलावा आकाश में जो ओजोन स्तर है उसमें भी कमी आएगी. जिससे सूर्य की खतरनाक पराबैंगनी (यूवी) किरणों की वजह से पृथ्वी के तापमान में जो लगातार वृद्धि हो रही है उसमें भी कमी आयेगी. बीएस-4 नॉर्म्स के लिए जिस तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है उससे गाड़ी का माइलेज भी सुधरेगा. क्योंकि फिलहाल बीएस-3 बाइक से काफी मात्रा में पेट्रोल वेपराइज्ड हो जाता है यानी हवा में उड़ जाता है.
शहर में डेढ़ साल से बिक रहा है बीएस-4 पेट्रोल-डीजल. बीएस 3 वाहनाें की बिक्री पर राेक लगाये जाने की खबर भले ही 30 मार्च काे वायरल हुई हाेगी, लेकिन बीएस- 4 पेट्राेल-डीजल जमशेदपुर में पिछले डेढ़ वर्ष से अधिक समय से बिक रहा है. भुवनेश्वर में इसका नया सेंटर शनिवार काे उद्घाटित हुआ, जिसके बाद इस रांची समेत अन्य कई राज्याें में इसकी बिक्री आरंभ की गयी. जमशेदपुर पेट्राेल-डीजल एसाेसिएशन के प्रमुख राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जमशेदपुर के सभी पेट्राेल पंप बीएस 4 लेबल पर चल रहे हैं. 2015 से ही इसकी शुरूआत हाे गयी थी, जिसके बाद सभी पंपाें के लिए यह मानक हाे गया.
क्या है बीएस-4
बीएस का अर्थ होता है भारत स्टेज, इससे पता चलता है कि आपका वाहन कितना प्रदूषण फैला रहा है. बीएस के जरिये ही सरकार गाड़ियों के इंजन से निकलने वाले धुएं से फैलने वाली प्रदूषण की जांच करती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बीएस मानक तय करता है. बीएस के साथ एक नंबर दिया जाता है. सभी देशों के लिए अलग-अलग नंबर होता है. बीएस मानक नंबर जितना ज्यादा बढ़ा होगा, उतना कम प्रदूषण फैलायेगा. देश में चलने वाले सभी गाड़ी के लिए बीएस मानक जरूरी है.
2020 से लागू होगा बीएस-6 स्टैंडर्ड
2020 में बीएस-5 को स्विच कर सीधा बीएस-6 स्टैंडर्ड लागू कर दिया जायेगा. ऑटो व तेल कंपनियों को इसको लेकर अभी से तैयारी करने के लिए कह दिया गया है. इसके के लिए शोध भी शुरू हो चुके हैं. वाहन बनाने वाली कंपनियों को भी इसके अनुरूप इंजन बनाने के लिए कह दिया गया है और इस पर काम शुरू हो गया है. बीएस-6 लागू होने के बाद प्रदूषण को लेकर पेट्रोल व डीजल कारों के बीच ज्यादा अंतर नहीं रह जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement