साकची में डॉक्टराें की हुई बैठक, एसोसिएशन का हुआ गठन
Advertisement
ऑल डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने डॉ शादाब
साकची में डॉक्टराें की हुई बैठक, एसोसिएशन का हुआ गठन जमशेदपुर : साकची डीएम लाइब्रेरी के पास शनिवार को डॉक्टरों की एक बैठक हुई. जिसमें सबसे पहले टीएमएच के डॉ आरपी ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इस मौके पर डॉ शादाब हसन ने कहा कि शहर ने एक अच्छे डॉक्टर को खो […]
जमशेदपुर : साकची डीएम लाइब्रेरी के पास शनिवार को डॉक्टरों की एक बैठक हुई. जिसमें सबसे पहले टीएमएच के डॉ आरपी ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. इस मौके पर डॉ शादाब हसन ने कहा कि शहर ने एक अच्छे डॉक्टर को खो दिया है. जिसकी भरपाई नहीं हो सकती है. इसके बाद बैठक में ऑल डॉक्टर्स एसोसिएशन का गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से डॉ शादाब हसन को अध्यक्ष चुना गया. इस दौरान उपस्थित डॉक्टरों को संबोधित करते हुए डॉ शादाब ने कहा कि एसोसिएशन बनाने का मुख्य उदेश्य मेडिकल, डेंटल, होमियोपैथिक, फिजियोथेरेपी व अन्य सभी प्रकार के डॉक्टरों को एक मंच पर लाना है.
डाॅक्टरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने का काम करना, देश भर में लगातार हो रहे डॉक्टरों पर हमले पर रोक लगाने के लिए कई कठोर कदम उठाना. इस अवसर पर डॉ रतन कुमार, डॉ आर के शुक्ला, डॉ शहबाज आलम, डॉ प्रमोद सिंह, डॉ विकास साहु, डॉ बसी अहमद, डॉ गौतम भारती, डॉ शानदार रिजवी, डॉ आर कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement