रात करीब नौ बजे टाटा पावर से बिजली ले वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आपूर्ति शुरू हो पायी. टाटा पावर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि करीब शाम सात बजे डीवीसी पावर ग्रिड में अचानक आयी खराबी के कारण जोजोबेड़ा की 1, 4, 5 और 6 नंबर यूनिट ट्रिप कर गयी. सिर्फ तीन नंबर यूनिट काम कर रही है. बाकी यूनिट को एक-एक कर बहाल करने की प्रक्रिया जारी है. हालांकि सभी यूनिट को चालू करने में कितना समय लगेगा इसकी जानकारी नहीं दी गयी है. दूसरी ओर, इस संकट के कारण शहर के कदमा, रानीकुदर, सोनारी, बिष्टुपुर, साकची, गोलमुरी, काशीडीह, बर्मामाइंस, एग्रिको, भालूबासा, सिदगोड़ा,बारीडीह, टेल्को, वहीं सरायकेला खरसावां जिले में अादित्यपुर, गम्हरिया, टायो अौर आस-पास के समूचे इलाके में अंधेरा छा गया.
Advertisement
पावर ग्रिड में बस ब्रेकर फटा, चार यूनिट फेल, टाटा कमांड एरिया प्रभावित, गैर कंपनी इलाकों में असर नहीं
जमशेदपुर: शुक्रवार की शाम करीब सवा दो घंटे तक शहर का कंपनी कमांड एरिया पूरी तरह से अंधेरे में डूबा रहा. शाम करीब पौने सात बजे मनीफीट डीवीसी पावर ग्रिड में अचानक विस्फोट के साथ 1.32 केवी मेन लाइन का बस-ब्रेकर फट गया. विस्फोट के बाद आग की लंबी लपटें निकलीं. कुछ देर बाद आग […]
जमशेदपुर: शुक्रवार की शाम करीब सवा दो घंटे तक शहर का कंपनी कमांड एरिया पूरी तरह से अंधेरे में डूबा रहा. शाम करीब पौने सात बजे मनीफीट डीवीसी पावर ग्रिड में अचानक विस्फोट के साथ 1.32 केवी मेन लाइन का बस-ब्रेकर फट गया. विस्फोट के बाद आग की लंबी लपटें निकलीं. कुछ देर बाद आग पर काबू पाया जा सका.
इन क्षेत्रों के कंपनी क्वार्टर से लेकर, स्ट्रीट लाइट, बाजार, बस्ती सभी जगह बिजली गुल रही. इससे सात लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई. खासकर सड़कों, बाजार, दुकानों आदि में आने- जाने में आम लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इस संबंध में जुस्को को प्रवक्ता राजेश राजन ने बताया कि डीवीसी पावर ग्रिड में आये फॉल्ट के कारण कंपनी कमांड इलाके में शुक्रवार शाम दो घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद हो रही. वैकल्पिक स्त्रोत से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. दूसरी अोर डीवीसी के कार्यपालक अभियंता शरदचंद्र राय ने बताया कि मनीफीट ग्रिड में बस-ब्रेकर फटने से जमशेदपुर में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. पेट्रोलिंग कर उक्त फॉल्ट को ढूढ़कर दुरुस्त किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री, खाद्य आपूर्ति मंत्री, सांसद कार्यालय में भी अंधेरा. डीवीसी में आये फॉल्ट के कारण एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री के आवासीय कार्यालय, बिष्टुपुर स्थित खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के आवासीय कार्यालय, बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो का आवासीय कार्यालय में भी अंधेरा हो गया. हालांकि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में थोड़ी देर में वैकल्पिक इंतजाम करके रोशनी का इंतजाम किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement