Advertisement
अखिलेश के सभी बैंक एकाउंट फ्रीज
जमशेदपुर: जिला पुलिस की टीम ने अखिलेश सिंह के सभी बैंक एकाउंट को फ्रीज कर लिया है. फ्रीज किये गये अखिलेश सिंह के सभी खाता में पुलिस को दो लाख रुपये भी नहीं मिले, लेकिन अखिलेश सिंह के ससुर के जब्त खाते में पुलिस को 25 लाख रुपये मिले. पुलिस खातों के माध्यम से हुए […]
जमशेदपुर: जिला पुलिस की टीम ने अखिलेश सिंह के सभी बैंक एकाउंट को फ्रीज कर लिया है. फ्रीज किये गये अखिलेश सिंह के सभी खाता में पुलिस को दो लाख रुपये भी नहीं मिले, लेकिन अखिलेश सिंह के ससुर के जब्त खाते में पुलिस को 25 लाख रुपये मिले. पुलिस खातों के माध्यम से हुए ट्रांजेक्शन और आगे की कड़ी जोड़कर जांच में जुट गयी है. साथ ही साथ अखिलेश सिंह के कुछ खातों की जांच की जा रही है.
रांची के फ्लैट में रहती थी गरिमा. वर्ष 2015 में अखिलेश सिंह के पे रोल से जेल से बाहर निकलने के दौरान पत्नी गरिमा सिंह चुटिया में अखिलेश सिंह द्वारा खरीदे गये फ्लैट में दो माह तक ठहरी थी. जेल से निकलने के बाद अखिलेश रांची गया और फिर वहां से पत्नी गरिमा को लेकर दूसरे जगह पर शिफ्ट हो गया. अखिलेश जेल से निकलने के बाद अपने करीबियों को भी अपने रहने का स्थान नहीं बताता था.
मानगो में हरीश को पुलिस ने खदेड़ा
जिला पुलिस की टीम ने अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य हरीश शर्मा को दो दिन पूर्व जमशेदपुर के मानगो से खदेड़ा. लेकिन पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिरसानगर थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में एक टीम बिहार हरीश शर्मा की तलाश में गयी थी. बिहार के गिद्दा में मामा के घर हरीश के छुपे रहने की सूचना मिली थी. पुलिस टीम ने हरीश के मामा के घर छापेमारी की, लेकिन वह वहां से फरार हो गया. हरीश बिहार से भागकर मानगो में छुपा हुआ था. एक अन्य पुलिस टीम ने हरिश की तलाश मानगो में की, जहां से भी वह फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement