जमशेदपुर: एनएच को जोड़ने वाले लुआबासा-कस्तुलिया (पिपला) पुल को चालू करने के लिए गोविंदपुर तक फोरलेन एप्रोच रोड बनाया जायेगा. इसके लिए गोविंदपुर में सड़क की दोनों अोर आवास बोर्ड की जमीन से अतिक्रमण हटाया जायेगा.यह निर्णय शुक्रवार को उपायुक्त अमित कुमार की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने स्थल के निरीक्षण के बाद लिया.
उपायुक्त के साथ एडीसी सुनील कुमार, एसडीअो मनोज कुमार रंजन, सीओ महेश्वर महतो, पथ निर्माण के कार्यपालक अभियंता संजय सिंह, टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेस के चीफ रितुराज, लैंड एंड मार्केट विभाग के हेड अजय सहाय, अमित सिंह, ज्योति कुमार आदि ने शुक्रवार को हुडको, छोटा गोविंदपुर अन्ना चौक से लुआबासा पुल तक सड़क चौड़ीकरण (फोरलेन) की संभावनाओं को तलाशा. इस क्रम में छोटा गोविंदपुर में सड़क के दोनों अोर आवास बोर्ड की जमीन पर अतिक्रमण की पहचान की गयी. फोरलेन बनाने के क्रम में अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया. फोरलेन निर्माण में लुआबासा क्षेत्र में 17.03 हेक्टेयर वन भूमि की आवश्यकता होगी जिसे हस्तांतरित किया जायेगा. लुआबासा-कस्तुलिया पुल का निर्माण पूरा हो चुका है अब फोरलेन एप्रोच का काम पथ निर्माण विभाग करायेगा.
हुडको में एलिवेटेड काॅरिडोर बनाने पर विचार. प्रशासन एवं टाटा स्टील की टीम ने हुडको के नजदीक से अन्ना चौक तक काफी ज्यादा ढलान होने के कारण वहां एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने पर विचार किया.
शीघ्र शुरू होगा रोड का निर्माण : डीसी
उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि पिपला-लुआबासा पुल के चालू होने से शहर पर से ट्रैफिक का बोझ कम होगा. उपायुक्त ने कहा कि जमशेदपुर अौद्योगिक शहर है अौर पिपला की दूरी जमशेदपुर से 12-13 किलोमीटर है. इस पुल से होकर वाहन सीधे एनएच 33 पर निकल जायेंगे. इसके लिए छोटा गोविंदपुर से लुआबासा तक सड़क का चौड़ीकरण (फोरलेन) किया जायेगा. जरूरत पड़ने पर एलिवेटेड कॉरिडोर पर विचार किया जा सकता है. इस क्रम में छोटा गोविंदपुर में सड़क की दोनों अोर आवास बोर्ड की जमीन से अतिक्रमण हटाया जायेगा व वन भूमि भी ली जायेगी.