इन दुकानों का लाइसेंस 31 मार्च तक समाप्त हो रहा है. सरकार द्वारा 1 अगस्त से कॉरपोरेशन के माध्यम से खुदरा शराब बेचने का निर्णय लिया गया है जिसके कारण नये वित्तीय वर्ष के लिए शराब दुकानों की बंदोबस्ती नहीं की जा रही है अौर पांच प्रतिशत शुल्क वृद्धि के साथ चार माह के लिए लाइसेंस नवीकरण किया जा रहा है. पिछले साल दुकान का लाइसेंस लेने वाले 97 दुकानदारों में से अब तक 40 दुकानदारों ने ही शुल्क जमा कर नवीकरण के लिए उत्पाद विभाग को आवेदन दिया है अौर 57 दुकानदारों ने अब तक शुल्क जमा कर चालान के साथ नवीकरण के लिए आवेदन नहीं दिया है. उत्पाद विभाग को 31 मार्च तक कुछ अौर आवेदन जमा होने की उम्मीद है अौर उसके बाद नवीकरण नहीं होने वाली दुकानें बंद हो जायेगी.
Advertisement
97 में से 40 ने ही दिया लाइसेंस नवीकरण आवेदन, 1 से बंद हो जायेंगी कई शराब दुकानें
जमशेदपुर : वित्तीय वर्ष 2016-17 के समाप्त होने ( 31 मार्च) के बाद 1 अप्रैल से शहर समेत पूरे जिले की कई शराब दुकानें बंद हो जायेंगी. इन दुकानों के 31 जुलाई तक खुलने की संभावना नहीं है. जिले में 161 शराब दुकान (92 विदेशी, 54 देसी अौर 15 कंपोजिट) हैं, जिनमें पिछले साल फरवरी […]
जमशेदपुर : वित्तीय वर्ष 2016-17 के समाप्त होने ( 31 मार्च) के बाद 1 अप्रैल से शहर समेत पूरे जिले की कई शराब दुकानें बंद हो जायेंगी. इन दुकानों के 31 जुलाई तक खुलने की संभावना नहीं है. जिले में 161 शराब दुकान (92 विदेशी, 54 देसी अौर 15 कंपोजिट) हैं, जिनमें पिछले साल फरवरी -मार्च में 97 दुकानों की वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए बंदोबस्ती की गयी थी.
एनएच व स्टेट हाइवे से सटी 30 दुकानें भी होगी बंद. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से राष्ट्रीय उच्च पथ अौर राज्य उच्च पथ के किनारे (पांच सौ मीटर के दायरे में) की दुकानें बंद करा दी जायेंगी. उत्पाद विभाग द्वारा राष्ट्रीय एवं राज्य उच्च पथ किनारे की ऐसी 30 दुकानों को चिह्नित किया गया है जिसमें 16 विदेशी, 11 देसी अौर 3 कंपोजिट शराब की दुकानें हैं. इसमें से कुछ दुकानों को स्थानांतरित कर उच्च पथ से दूर ले जाया जायेगा शेष दुकानें बंद हो जायेंगी.
एक अप्रैल से एनएच- स्टेट हाइवे से सटी हुई शराब दुकानों को बंद करा दिया जायेगा तथा कुछ को स्थानांतरित किया जायेगा. इसके अलावा लाइसेंस का नवीकरण नहीं कराने वाली दुकानें 1 अप्रैल से बंद हो जायेंगी.
मनोज कुमार, सहायक उत्पाद अायुक्त.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement