इसके बावजूद बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसलिए स्कूल को अनवरत संचालित किया जा रहा है. कमेटी से जुड़े लोगों ने कहा कि एक ही कैंपस में सरकारी हाइ स्कूल का संचालन किया जा रहा है, जहां पढ़ने वाले बच्चों को सभी सुविधाएं दी जा रही है. अब हाइस्कूल द्वारा प्राइमरी स्कूल के जर्जर भवन को तोड़ कर कंप्यूटर अौर लाइब्रेरी बनाने की योजना है.
इसका सभी ने समर्थन किया, लेकिन साथ ही प्राइमरी स्कूल के लिए भी स्कूल निर्माण का शर्त रखा है. इस मौके पर अध्यक्ष डॉ तपन चटर्जी के अलावा डॉ पीपी बनर्जी, अोम प्रकाश सिंह, सीएसवी यादव, स्वपन कुमार चटर्जी, शिवाजी राय, दीपक वर्मा, संदीप चौधरी, प्रकाश चंद्र, सुनील वर्मा, प्रभारी प्रधान शिक्षिका रंजना, शीला नामता, पिंकी, लकी के अलावा काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे.