जमशेदपुर. पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग अौर राज्य सरकार के शराब बेचने निर्णय के विरोध में झावियुमो ने रविवार को साकची गोलचक्कर पर धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए झाविमो के केंद्रीय महासचिव अभय सिंह ने कहा कि झाविमो ने झारखंड को पूर्ण शराबबंदी वाला प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है.
इसके लिए सड़क से सदन तक आवाज बुलंद की जायेगी. झावियुमो के जिला अध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार अगर 1 अगस्त से स्वयं शराब बेचने के निर्णय को वापस नहीं लेती है तो युवा चुप नहीं बैठेंगे. धरना को जिलाध्यक्ष बबुआ सिंह, महासचिव पप्पू सिंह ने भी संबोधित किया. धरना में सुनील सिंह, इमरान खान, शशि मिश्रा, अोमी सिंह, लव सिंह, निरंजन झा, अनुपम गुप्ता, श्रीकांत सिंह, दीपक महानंद, मनी मोहंती, बच्चे लाल समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.