31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘3000 करोड़ का लोकल परचेज करती है टाटा स्टील ’

फेडरेशन चेंबर की बैठक में झारखंड के कायाकल्प में टाटा स्टील की भागीदारी पर बल स्मार्ट सिटी की ओर आगे बढ़ा जमशेदपुर : अमिताभ बख्शी जमशेदपुर : स्मार्ट सिटी बनने की ओर कदम बढ़ा चुका है.पूरी लौहनगरी वाइफाइ से लैस हो जायेगी. यह बातें टाटा स्टील के प्रोक्योरमेंट के चीफ अमिताभ बख्शी ने कहीं. श्री […]

फेडरेशन चेंबर की बैठक में झारखंड के कायाकल्प में टाटा स्टील की भागीदारी पर बल

स्मार्ट सिटी की ओर आगे बढ़ा जमशेदपुर : अमिताभ बख्शी
जमशेदपुर : स्मार्ट सिटी बनने की ओर कदम बढ़ा चुका है.पूरी लौहनगरी वाइफाइ से लैस हो जायेगी. यह बातें टाटा स्टील के प्रोक्योरमेंट के चीफ अमिताभ बख्शी ने कहीं. श्री बक्शी शनिवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में आयोजित फेडरेशन झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे. श्री बक्शी ने कहा कि जमशेदपुर में करीब 3000 करोड़ रुपये का लोकल परचेज कंपनी करती आयी है. आगे जो जरूरत होगी और यहां की कंपनियां पूर्ति करेंगी तथा क्वालिटी बेहतर होगा तो स्थानीय स्तर पर खरीददारी की जायेगी. बैठक में टाटा स्टील समेत कई कंपनियों के
प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक का संचालन सिंहभूम चेंबर के उपाध्यक्ष सह एफजेसीसीआइ के कोल्हान संयोजक नंदकिशोर अग्रवाल ने जबकि मंच संचालन सिंहभूम चेंबर के महासचिव सह एफजेसीसीआइ के कोल्हान के सचिव प्रभाकर सिंह ने किया. मौके पर एफजेसीसीआइ के उपाध्यक्ष आलोक चौधरी उपस्थित थे. इसमें एफजेसीसीआइ के 20 प्रतिनिधियों ने इसमें भाग लिया है. इस दौरान रंजीत गाड़ोदिया, विनय अग्रवाल, मधु अग्रवाल, प्रभात दोदराजका समेत अन्य लोग मौजूद थे.
निवेशकों का ब्रांड एंबेस्डर टाटा हो : विनय अग्रवाल
एफजेसीसीआइ के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने कहा कि राज्य में निवेशकों को अागे लाने के लिए मेक इन इंडिया का नारा दिया गया लेकिन ब्रांड एंबेस्डर महेंद्र सिंह धोनी को बना दिया गया. खेल के लिए महेंद्र सिंह धोनी, प्रेमलता अग्रवाल फिट हो सकते हैं, लेकिन निवेश को आकर्षित करना है तो टाटा को ही ब्रांड बनाना चाहिए. क्योंकि सौ साल से ज्यादा समय से टाटा कंपनी ही राज्य में कारोबार कर रही है श्री अग्रवाल ने कहा कि राज्य में निवेश को आगे लाने के प्रयास में एफजेसीसीआइ लगी हुई है, लेकिन टाटा जैसे घराने अगर जुड़ जायें तो निश्चित ही निवेशक आगे आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें