Advertisement
कैंटीन रहे खाली, बाई सिक्स लंच में दिखे बाहर
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में दो बाइ सिक्स को वरीयता क्रम की अनदेखी कर स्थायी किये जाने के विरोध में बाइ सिक्स कर्मियों के कैंटीन बहिष्कार का आंशिक असर पड़ा. कंपनी के प्लांट वन, प्लांट थ्री, वर्ल्ड ट्रक में आम दिनों की अपेक्षा बाइ सिक्स कर्मियों की संख्या कैंटीन में कम दिखी. कई जगहों पर बाइ […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में दो बाइ सिक्स को वरीयता क्रम की अनदेखी कर स्थायी किये जाने के विरोध में बाइ सिक्स कर्मियों के कैंटीन बहिष्कार का आंशिक असर पड़ा. कंपनी के प्लांट वन, प्लांट थ्री, वर्ल्ड ट्रक में आम दिनों की अपेक्षा बाइ सिक्स कर्मियों की संख्या कैंटीन में कम दिखी. कई जगहों पर बाइ सिक्स के समर्थन में स्थायी कर्मियों के कैंटीन में नहीं जाने की खबर है, जबकि अन्य जगहों पर कैंटीन बहिष्कार का असर ज्यादा प्रभावित नहीं रहा. कंपनी परिसर में गुरुवार को भी बाइ सिक्स कर्मचारियों के बीच वरीयता क्रम की अनदेखी कर दो बाइ सिक्स को स्थायी करने का मामला छाया रहा.
लंच के दौरान कंपनी साउथ गेट पर दिखी भीड़. टाटा मोटर्स के साउथ गेट के पास गुरुवार को लंच के दौरान भीड़ दिखी. आम दिनों की अपेक्षा गुरुवार को साउथ गेट के दुकानों में भीड़ ज्यादा थी. सुबह 11 बजे लंच के समय सैकड़ों बाइ सिक्स नाश्ता करने टेल्को साउथ गेट से निकले. कैंटीन गेट के समीप भी बाइ सिक्स कर्मी जुटे थे.
प्रबंधन ने किया इनकार, यूनियन ने कहा कि कुछ लोग नहीं आये. टाटा मोटर्स प्रबंधन के वरीय अधिकारी ने कहा कि कैंटीन बहिष्कार का कोई असर आज नहीं था. आम दिनों की तरह सभी ने कैंटीन में भोजन किया. पहले जो कैंटीन आते थे. आज भी आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement