बुधवार काे साकची मुख्य मार्ग स्थित सरगम इलेक्ट्रॉनिक्स आैर बिष्टुपुर मेन राेड स्थित अॉटाे टायर सेंटर में आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त गाैतम पात्रा के नेतृत्व में सर्वे का काम किया जा रहा है. साकची सरगम इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक राजेंद्र सिंह राज द्वारा नाेटबंदी के दाैरान सात लाख रुपये अधिक जमा कराये थे, जबकि बिष्टुपुर अॉटाे टायर सेंटर के मालिक तरुण सचदेव द्वारा टैक्स चाेरी की जा रही थी. टैक्स वसूलने के बाद विभाग काे उसका भुगतान नहीं किया जा रहा था.
अॉटाे टायर सेंटर में यह काम काफी दिनाें से किया जा रहा है, जिसकी गणना की जा रही है. दाेपहर बाद से ही उक्त दाेनाें ही प्रतिष्ठानाें में सर्वे का काम शुरू किया गया. अायकर अधिकारियाें ने बताया कि सरगम इलेक्ट्रॉनिक्स के मालिक काे प्रधानमंत्री ग्रामीण कल्याण याेजना में दंड स्वरूप रकम जमा करानी हाेगी. साकची के राजेंद्र सिंह राज आैर बिष्टुपुर के तरुण सचदेव के साथ लगातार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन सर्वे के दाैरान अधिकारियाें के साथ व्यस्त रहने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका. दूसरी ओर बिष्टुपुर डायगनल रोड स्थित एक ज्वैलेरी के दुकान में भी आयकर विभाग का सर्वे हुआ.