बुधवार को टेल्को पुलिस ने दोबारा महिला और उनके पति डॉक्टर से अन्य कई बिंदू पर पूछताछ की. साथ ही घटना के समय ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी से महिला और दो पुरुष के हुलिये के बारे में जानकारी ली. पुलिस घटना की जांच तकनीकी सेल के माध्यम से करने में जुट गयी है. मालूम हो कि 21 मार्च को मरीज बनकर एक महिला अपने दो पुरुष साथी के फ्लैट में आयी और डॉक्टर की पत्नी को बंधक बनाकर नकद व जेवर लूट लिया. एक पुरुष ने हेलमेट पहना हुआ था. इस संबंध में पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Advertisement
टेल्को : एक महिला व दो पुरुष ने दिया था घटना को अंजाम, डॉक्टर दंपती से पुलिस ने की पूछताछ
जमशेदपुर. टेल्को के घोडाबांधा स्थित आनंद विहार अपार्टमेंट में रहने वाले होमियोपैथिक डॉक्टर क्लोरेंस जोसेफ की पत्नी को बंधक बना व पिस्टल के बट से हमला कर नकद समेत 1.50 लाख का जेवर लूटने के मामले में पुलिस को दूसरे दिन भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना में घायल डॉक्टर की पत्नी की […]
जमशेदपुर. टेल्को के घोडाबांधा स्थित आनंद विहार अपार्टमेंट में रहने वाले होमियोपैथिक डॉक्टर क्लोरेंस जोसेफ की पत्नी को बंधक बना व पिस्टल के बट से हमला कर नकद समेत 1.50 लाख का जेवर लूटने के मामले में पुलिस को दूसरे दिन भी कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. घटना में घायल डॉक्टर की पत्नी की स्थिति में सुधार आया है.
घटना के बाद सोसाइटी के लोग हुए गोलबंद
डॉक्टर के फ्लैट में लूटपाट की घटना के बाद आनंद विहार अपार्टमेंट के लोग गोलबंद हो गये हैं. ऐसी घटना दोबारा किसी अन्य के साथ न हो, इसके लिये गेट में सुरक्षागार्ड को कई निर्देश दिये गये हैं. बिना गेट में इंट्री के किसी को अंदर नहीं जाने देने का निर्देश गार्ड को दिया है. ऐसी संभावना भी व्यक्त की जा रही है कि अपार्टमेंट की सुरक्षा को लेकर एक दो दिनों में सोसायटी के लोग पुलिस से मिल सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement