28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय योजना समिति: बारीडीह व पारडीह में बनाया जायेगा पार्क

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में निकाय योजना चयन समिति की बैठक में सोमवार को 15 करोड़ से ज्यादा की योजनाअों को मंजूरी दी गयी. इनमें जमशेदपुर अक्षेस की 4. 24 करोड़, मानगो अक्षेस की 2.94 करोड़ अौर जुगसलाई नगर पालिका की 7. 45 करोड़ की योजना है. सड़क, नाली, नागरिक सुविधा के तहत […]

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में निकाय योजना चयन समिति की बैठक में सोमवार को 15 करोड़ से ज्यादा की योजनाअों को मंजूरी दी गयी. इनमें जमशेदपुर अक्षेस की 4. 24 करोड़, मानगो अक्षेस की 2.94 करोड़ अौर जुगसलाई नगर पालिका की 7. 45 करोड़ की योजना है. सड़क, नाली, नागरिक सुविधा के तहत पार्क, छठ घाट निर्माण के साथ चयनित योजनाअों में पानी संकट से निपटने पर विशेष फोकस किया गया है. मानगो अक्षेस ने पानी प्रबंधन के लिए 86 लाख अौर जमशेदपुर अक्षेस ने 95 लाख की योजना बनायी है.

जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस अौर जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र में चापाकल मरम्मत, नया चापाकल लगाने के साथ-साथ जिन स्थानों में जलापूर्ति की व्यवस्था नहीं है वहां सिनटेक्स की टंकी लगा कर पानी की आपूर्ति, पुराने डीप बोरिंग की मरम्मत की योजनाअों को मंजूरी दी गयी है. पारडीह में ट्रेनिंग सेंटर के पास 72 लाख की लागत से पार्क बनेगा तथा बारीडीह बस्ती वैशाली कॉलोनी में 30 लाख की लागत से पार्क बनाया जायेगा. बैठक में डीडीसी सूरज कुमार, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव, जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, सांसद विद्युत महतो के प्रतिनिधि संजीव कुमार, राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार बलमुचू के प्रतिनिधि रवींद्र कुमार झा, रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल समेत अन्य लोग मौजूद थे.

जमशेदपुर अक्षेस
25 स्थानों पर लगेगी सिनटेक्स की टंकी, सड़क की 30 योजनाएं (लागत- 84 लाख), नाली निर्माण की 10 योजनाएं (लागत- 40 लाख), नागरिक सुविधा की 16 योजनाएं (लागत- 3 करोड़), पानी प्रबंधन की योजनाएं (लागत- 95 लाख)
नागरिक सुविधा की मुख्य योजना- 12 छठ घाटों का सौंदर्यीकरण, बारीडीह बस्ती वैशाली कॉलोनी में पार्क निर्माण, चार सामुदायिक केंद्र निर्माण, 70 नये चापाकल, 5 हजार लीटर की 25 स्थानों पर सिनटेक्स टंकी, डीप बोरिंग की मरम्मत.
जुगसलाई नगर पालिका
4.33 करोड़ से बनेगी नाली, सड़क की 30 योजना (1.94 करोड़), सिवरेज-ड्रेनेज की 7 योजना ( 72. 57 लाख), नाली की 19 योजना (4.33 करोड़), सफाई उपस्कर की खरीद (20 लाख), जलापूर्ति/ चापाकल मरम्मत (साढ़े ग्यारह लाख), ई रिक्शा-ठेला वितरण (13 लाख).
मानगो अक्षेस
वर्कर्स कॉलेज छठ घाट का विस्तारीकरण, इंटकवेल के पास छठ घाट, सड़क की 3 योजनाएं (18 लाख), नाली की 3 योजना (24 लाख), मानगो अक्षेस कार्यालय का सुदृढ़ीकरण, कंप्यूटरीकरण, वाहन शेड निर्माण (28 लाख), मानगो कुंवर बस्ती वर्कर्स कॉलेज छठ घाट का जीर्णोद्धार सह विस्तारीकरण (लागत- 1.94 करोड़), ई रिक्शा, ठेला वितरण (लागत- 25 लाख), सफाई संयत्र का क्रय (लागत- 33 लाख), टैंकर से जलापूर्ति (लागत-15 लाख), 5 चापाकलों की मरम्मत( 5 लाख), शौचालय निर्माण (28 लाख), नागरिक सुविधा -दो करोड़ 92 लाख रुपये.
नागरिक सुविधा की विशेष योजना- 10 नये चापाकल लगेंगे, 10 स्थानों पर बोरिंग व समरसेबुल, 5 हजार लीटर की सिनटेक्स की टंकी 5 जगह, सामुदायिक शौचालय में बोरिंग, पुरानी डीप बोरिंग की मरम्मत अौर दो हजार लीटर की टंकी का अधिष्ठापन, बनाये गये यूरिनल में पानी की व्यवस्था तथा एक महिला व एक पुरुष शौचालय का निर्माण, 4 स्थानों पर हाई मास्ट लाइट के साथ एमजीएम मेडिकल कॉलेज तालाब का जीर्णोद्धार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें