साथ ही कहा कि जवाब संतोष जनक नहीं होने पर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ ही बैठक में सरकारी योजनाओं से लोगों को कितना लाभ हो रहा है इस पर भी चर्चा हुई. इसके अलावा सभी गर्भवती महिलाओं की सूची बनाकर समय-समय पर उसकी जांच कराने के लिए कहा गया.
Advertisement
हर माह कैंप लगाकर मरीजों की होगी जांच
जमशेदपुर : जिले के तीन स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को सिविल सर्जन ने शो-कॉज किया है. संस्थागत प्रसव की स्थिति को लेकर सोमवार को आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने जुगसलाई, पोटका, मुसाबनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संख्या कम होने पर यह कार्रवाई की है. बैठक में डॉ झा ने तीनों केंद्र […]
जमशेदपुर : जिले के तीन स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी को सिविल सर्जन ने शो-कॉज किया है. संस्थागत प्रसव की स्थिति को लेकर सोमवार को आयोजित बैठक में सिविल सर्जन डॉ एसके झा ने जुगसलाई, पोटका, मुसाबनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संख्या कम होने पर यह कार्रवाई की है. बैठक में डॉ झा ने तीनों केंद्र के प्रभारियों को बुधवार तक अपने केंद्र के एएनएम, सहिया व पदाधिकारियों केे साथ बैठक कर कमी के बारे में पता लगाकर रिपोर्ट देने को कहा है.
सभी ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविर लगाने का आदेश : बैठक में उपस्थित सभी केंद्र प्रभारियों को सिविल सर्जन डॉ एस के झा ने हर माह मेडिकल कैंप लगाने के लिए कहा है, ताकि ग्रामीण इलाकों के लोगों को इसका लाभ मिल सके. सिविल सर्जन ने कहा कि अगर कोई बाहरी संस्था भी कहीं कैंप करती है, तो उसके साथ मिलकर कैंप करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से जिले में 30 जगहों को चिह्नित किया गया है. जिसको फोकस करते हुए कैंप लगाने की जरूरत है. इसमें अधिकतर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र हैं. जहां हमेशा मेडिकल कैंप लगाने की जरूरत है. वहीं हर गांव में 30 तारीख को कैंप लगाकर लोगों की जांच करने के साथ ही इसकी रिपोर्ट विभाग को देने का सिविल सर्जन ने आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement