फोन करने वाले युवक ने अपना नाम शुभम कुमार बताया है. शुक्रवार की सुबह 10 बजे फोन पर शुभम ने रंजीत कुमार पांडेय को धमकी देते हुए चेताया कि अगर वह अधिक नेतागिरी की तो उसे जान से मार दिया जायेगा. धमकी दिये जाने के दौरान रंजीत बारीनगर स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे.
फोन पर बात खत्म होने के ठीक बाद शुभम के मित्र निखिल तिवारी, गौरव तिवारी, सौरव तिवारी ने उन्हें बारीनगर में रोका व मारपीट की. उनके हाथ में चाकू भी था. घटना की सूचना रंजीत ने शांति समिति के सदस्यों को दी. इसके बाद बारीनगर के सभी लोग एक साथ रंजीत को लेकर टेल्को थाना पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. टेल्को थाना में मौजूद डीएसपी अनिमेष नैथानी ने शुभम को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया.