Advertisement
गायनिक वार्ड के बेड पर घर की चादर बिछा रहे मरीज
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के गायनिक वार्ड में मरीजों को चादर व कंबल नहीं दिया जा रहा है. यहां बड़ी संख्या में प्रसव के लिए मरीज आतीं है. मरीज घर से लाया चादर व गुदड़ी बेड पर बिछा कर रह रही हैं. मरीजों का कहना है कि उन्हें मांगने पर भी चादर नहीं दिया जाता.घर […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के गायनिक वार्ड में मरीजों को चादर व कंबल नहीं दिया जा रहा है. यहां बड़ी संख्या में प्रसव के लिए मरीज आतीं है. मरीज घर से लाया चादर व गुदड़ी बेड पर बिछा कर रह रही हैं. मरीजों का कहना है कि उन्हें मांगने पर भी चादर नहीं दिया जाता.घर से लाये गये चादर से नवजात व ऑपरेशन के बाद प्रसूता को इंफेक्शन का खतरा बना रहता है. उधर कर्मचारियों का कहना है कि अस्पताल के गोदाम में पर्याप्त संख्या में बेडशीट है. जरूरत के अनुसार मरीजों को यह उपलब्ध कराया जाता है.
रोज बदलनी है बेड शीट
नियमानुसार अस्पताल में भरती मरीज का बेडशीट रोज बदलना है ताकि मरीज को इंफेक्शन से बचाया जा सके. लेकिन एमजीएम में बेड शीट को रोज बदलना तो दूर की बात है उन्हें बेडशीट उपलब्ध ही नहीं कराया जा रहा है. हालांकि डॉक्टर ही मानते है कि नवजात को साफ कपड़े में रखने की जरूरत है. ऐसा नहीं होने से इंफेक्शन, सांस लेने में दिक्कत व चर्म रोग की संभावना बढ़ जाती है.
अस्पताल में बेड शीट की कमी नहीं है. हाल में ही 1500 बेड शीट की खरीद की गयी है. आवश्यकता अनुसार सभी वार्ड को बेड शीट उपलब्ध कराया जाता है. अगर मरीजों को बेड शीट नहीं मिल रहा है तो विभाग से जानकारी ली जायेगी.
डॉ एके सिंह, अधीक्षक एमजीएम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement