इन पर्यटन स्थलों में सड़क कनेक्टविटी, ठहरने की क्या व्यवस्था है समेत अन्य अोवर अॉल प्रोजेक्ट (डीपीआर) बनाया जायेगा. साथ ही कला मंदिर के अमिताभ घोष को जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में कितने लोग आते हैं, इसका इतिहास क्या है समेत ब्लू प्रिंट तैयार करने की जिम्मेवारी दी गयी तथा अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. सभी विधायक-विधायक प्रतिनिधियों से पर्यटन स्थल की प्राथमिकता सूची की मांग की गयी है.
विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं जिला अभियंता को विधायक एवं विधायक प्रतिनिधियों से मिलने वाली सूची के अनुसार क्षेत्र भ्रमण कर सभी का अलग-अलग खाका तैयार करने को कहा गया है. साथ ही जिले में पर्यटन महोत्सव मनाने अौर रंकिणी महोत्सव को राजकीय महोत्सव के रूप में मनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.
बुरुडीह डैम, भुवनेश्वर मंदिर टेल्को, पोटका के हाथी बिंदा पंचायत के कालेश्वर मंदिर को विकसित करने का निर्णय लिया गया. गोटशिला में शेड अौर टॉयलेट निर्माण कार्य फॉरेस्ट क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण बंद होने की बात सामने आयी जिस पर डीएफअो ने एक-दो दिनों में क्लियरेंस देने की बात कही. बैठक में उपायुक्त ने संबंधित एसडीअो अौर सीअो को जो भी पर्यटन स्थल हैं उसके आसपास कितनी सरकारी जमीन है इसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. साथ ही शहर में सरकारी इवेंट सूची एवं मास्टर प्लान बनाने की जिम्मेवारी कला मंदिर को दी गयी.