17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलमा-डिमना लेक, हरिणा-चित्रेश्वर मंदिर होंगे विकसित

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई जिला पर्यटन संवर्द्धन समिति की बैठक में पर्यटन स्थलों के विकास के 97 लाख की योजनाअों को मंजूरी प्रदान की गयी. बैठक में तय किया गया कि प्रथम चरण में हरिणा मंदिर पोटका, रंकिणी मंदिर जादूगोड़ा, चित्रेश्वर मंदिर बहरागोड़ा, दलमा पहाड़ी अौर डिमना लेक के […]

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई जिला पर्यटन संवर्द्धन समिति की बैठक में पर्यटन स्थलों के विकास के 97 लाख की योजनाअों को मंजूरी प्रदान की गयी. बैठक में तय किया गया कि प्रथम चरण में हरिणा मंदिर पोटका, रंकिणी मंदिर जादूगोड़ा, चित्रेश्वर मंदिर बहरागोड़ा, दलमा पहाड़ी अौर डिमना लेक के कुछ क्षेत्र, बोड़ाम के हाथीखेदा मंदिर को विकसित करने की प्राथमिकता दी जायेगी. साथ ही जिले के पर्यटन स्थलों का मास्टर प्लान तैयार करने का भी निर्णय लिया गया.

इन पर्यटन स्थलों में सड़क कनेक्टविटी, ठहरने की क्या व्यवस्था है समेत अन्य अोवर अॉल प्रोजेक्ट (डीपीआर) बनाया जायेगा. साथ ही कला मंदिर के अमिताभ घोष को जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों में कितने लोग आते हैं, इसका इतिहास क्या है समेत ब्लू प्रिंट तैयार करने की जिम्मेवारी दी गयी तथा अगली बैठक में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. सभी विधायक-विधायक प्रतिनिधियों से पर्यटन स्थल की प्राथमिकता सूची की मांग की गयी है.

विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एवं जिला अभियंता को विधायक एवं विधायक प्रतिनिधियों से मिलने वाली सूची के अनुसार क्षेत्र भ्रमण कर सभी का अलग-अलग खाका तैयार करने को कहा गया है. साथ ही जिले में पर्यटन महोत्सव मनाने अौर रंकिणी महोत्सव को राजकीय महोत्सव के रूप में मनाने के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.

बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने चाकुलिया के कन्हाईश्वर मंदिर पहाड़ पर सीढ़ी बनाने, पोटका की विधायक मेनका सरदार ने रंकिणी मंदिर के नजदीक पहाड़ पर सीढ़ी बनाने तथा जमशेदपुर पूर्वी के विधायक रघुवर दास की अोर से साकची शीतला मंदिर अौर बिरसा पहाड़ के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव दिया गया है जिस पर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बिरसा पहाड़ का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है तथा साकची शीतला मंदिर के सौंदर्यीकरण की योजना स्वीकृत हो चुकी है.

बुरुडीह डैम, भुवनेश्वर मंदिर टेल्को, पोटका के हाथी बिंदा पंचायत के कालेश्वर मंदिर को विकसित करने का निर्णय लिया गया. गोटशिला में शेड अौर टॉयलेट निर्माण कार्य फॉरेस्ट क्लियरेंस नहीं मिलने के कारण बंद होने की बात सामने आयी जिस पर डीएफअो ने एक-दो दिनों में क्लियरेंस देने की बात कही. बैठक में उपायुक्त ने संबंधित एसडीअो अौर सीअो को जो भी पर्यटन स्थल हैं उसके आसपास कितनी सरकारी जमीन है इसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. साथ ही शहर में सरकारी इवेंट सूची एवं मास्टर प्लान बनाने की जिम्मेवारी कला मंदिर को दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें