इसके लिए जिले भर में 362 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था, जिनमें 355 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 17 अनुपस्थित रहे. घाटशिला प्रखंड में परीक्षार्थियों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही.
यहां सभी 23 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. हालांकि सीटों की संख्या 40 है. जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) आरकेपी सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर निर्धारित समय सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक परीक्षा का संचालन हुआ. वहीं सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई.