जमशेदपुर : उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला पुनर्वास समिति की शनिवार को हुई बैठक में पिछले दिनों आत्मसमर्पण करने वाले सात नक्सली कान्हु राम मुंडा, भुगलू सिंह, जीतेन मुंडा, शंकर मुंडा, कुनू मुंडा, चुनू मुंडा अौर फूलमणी मुंडा के पुनर्वास की मंजूरी दी गयी. पुनर्वास नीति के तहत कान्हु समेत जोनल कमांडर अौर उससे ऊपर के पद वालों को पांच-पांच लाख (चार लोग सूची में) रुपये तथा उससे नीचे के लोगों को ढाई-ढाई लाख रुपये अनुदान देने का निर्णय लिया गया.
साथ ही सभी को चार-चार डिसमिल जमीन, आवास निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से 50-50 हजार रुपये, नि:शुल्क चिकित्सा, शादी योग्य बेटी होने पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से शादी के लिए मदद, स्वयं या बच्चे के पढ़ने के लिए 25 हजार रुपये का वार्षिक शिक्षण शुल्क, स्व नियोजन के लिए बैंक से दो लाख का लोन, पांच लाख का जीवन बीमा, आश्रित का एक लाख का समूह बीमा कराने की मंजूरी दी गयी. बैठक में एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, डीडीसी सूरज कुमार, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्णवाल, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक, एलडीएम, होमगार्ड के समादेष्टा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.