28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेन्नई-गुवाहाटी एक्सप्रेस में वसूली करने वाले तीन हवलदार व एक आरक्षी सस्पेंड

जमशेदपुर : चेन्नई-गुवाहाटी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बाें में गरीब और मजदूर वर्ग के यात्रियों से जबरन वसूली के मामले में रेल पुलिस की जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट एसपी एम अर्सी को सौंप दी है. इसके आधार पर उन्होंने तीन हवलदार और एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. चारों के खिलाफ […]

जमशेदपुर : चेन्नई-गुवाहाटी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बाें में गरीब और मजदूर वर्ग के यात्रियों से जबरन वसूली के मामले में रेल पुलिस की जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट एसपी एम अर्सी को सौंप दी है. इसके आधार पर उन्होंने तीन हवलदार और एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. चारों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है. निलंबित होनेवालों में हवलदार अनिल कुमार चौबे, हवलदार श्रीनिवास तिवारी, हवलदार अशोक यादव व आरक्षी धनंजय कुमार शर्मा शामिल हैं.
प्रभात खबर के खुलासे के बाद जमशेदपुर रेल जिले के एसपी एम अर्सी ने इस मामले की जांच के लिए डीएसपी रेल मुख्यालय क्रिस्टोफर केरकेट्टा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन किया था. टीम में रांची जीआरपी के थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह व टाटानगर के इंस्पेक्टर एमएम पांडेय शामिल थे. छह दिनों तक मामले की जांच करने के बाद जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट रेल एसपी को सौंपी. इसमें चार रेल पुलिसकर्मियों को दोषी पाया गया.
जांच टीम ने वीडियो फुटेज देखा, लिस्ट जांची, बयान लिये और तब दी रिपोर्ट : स्टिंग ऑपरेशन और उसकी खबर प्रकाशन के बाद रेल एसपी ने प्रभात खबर से प्रकरण की वीडियो फुटेज मांगी थी. प्रभात खबर ने रेल एसपी को फुटेज भी मुहैया करायी थी. इससे जांच कमेटी को काफी मदद मिली. रेल एसपी एम अर्सी ने बताया कि जांच कमेटी में शामिल पदाधिकारियों ने इस मामले में कई अन्य पुलिसकर्मी से भी पूछताछ की. फुटेज में दिखे पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की गयी. इसके अलावे 18 फरवरी को ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मी की सूची भी जांची गयी. स्टेशन पर लगे कैमरा की मदद भी टीम ने ली.
डीएसपी के नेतृत्व में गठित जांच कमेटी ने रिपोर्ट सौंप दी है. इसके आधार पर दोषी पाये गये तीन हवलदार व एक आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी. भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
एम अर्सी, रेल एसपी (टाटानगर)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें