28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र सिंह हत्याकांड में चारों अभी जेल में हैं बंद सुधीर, कन्हैया, मोगली विक्की पर लगा सीसीए

जमशेदपुर. अखिलेश सिंह गिरोह के चार सदस्यों सुधीर दुबे, कन्हैया सिंह, विनोद सिंह उर्फ मोगली अौर सोनू सिंह उर्फ विक्की पर प्रशासन ने क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगा दिया है. चारों अभी उपेंद्र सिंह हत्याकांड समेत अन्य मामलों में जेल में बंद है. इन्हें तीन माह तक जेल में रहना होगा. एसएसपी अनूप टी मैथ्यू […]

जमशेदपुर. अखिलेश सिंह गिरोह के चार सदस्यों सुधीर दुबे, कन्हैया सिंह, विनोद सिंह उर्फ मोगली अौर सोनू सिंह उर्फ विक्की पर प्रशासन ने क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) लगा दिया है. चारों अभी उपेंद्र सिंह हत्याकांड समेत अन्य मामलों में जेल में बंद है. इन्हें तीन माह तक जेल में रहना होगा.
एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने बिहार के बक्सर जिले के बड़का ढेकाइच निवासी सुधीर दुबे, बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी कन्हैया सिंह, केबुल टाउन निवासी विनोद सिंह उर्फ मोगली अौर बर्मामाइंस रुइया पहाड़ रघुवर नगर निवासी सोनू सिंह उर्फ विक्की की आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए सीसीए लगाने की अनुंशसा उपायुक्त से की थी. 30 नवंबर को कोर्ट परिसर स्थित बार भवन में हुई उपेंद्र सिंह की हत्या के मामले में सुधीर दुबे को पुलिस ने बिहार के भोजपुर-बक्सर रोड से, कन्हैया को पलामू से तथा विनोद उर्फ मोगली अौर विक्की को उपेंद्र सिंह की हत्या के बाद घटनास्थल से गिरफ्तार किया था. सुधीर दुबे अौर कन्हैया सिंह पर सोनारी में अमित रॉय की हत्या करने का भी आरोप है.
पूर्व में कन्हैया को तड़ीपार किया गया था
अखिलेश सिंह गिरोह से जुड़े बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी कन्हैया सिंह को जिला पुलिस की अनुशंसा पर पूर्व में उपायुक्त ने सीसीए के तहत छह माह के लिए तड़ीपार किया था. तड़ीपार के दौरान ही उसका नाम उपेंद्र सिंह अौर अमित रॉय की हत्या के मामले में आया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें