पांच पदों के लिए हुए चुनाव में सभी के लिये दो-दो प्रतिभागी मैदान में थे
Advertisement
विश्वेश्वर टुडू अध्यक्ष व शीतल उरांव बने सचिव
पांच पदों के लिए हुए चुनाव में सभी के लिये दो-दो प्रतिभागी मैदान में थे जमशेदपुर : टाटानगर जिला रेल पुलिस एसोसिएशन चुनाव में विश्वेश्वर टुडू अध्यक्ष व शीतल उरांव सचिव पद पर चुने गये हैं. अध्यक्ष समेत पांच पदों के लिएे रविवार को चुनाव हुआ, जिसमें सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा […]
जमशेदपुर : टाटानगर जिला रेल पुलिस एसोसिएशन चुनाव में विश्वेश्वर टुडू अध्यक्ष व शीतल उरांव सचिव पद पर चुने गये हैं. अध्यक्ष समेत पांच पदों के लिएे रविवार को चुनाव हुआ, जिसमें सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा सभी को माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया. टाटा जिला रेल पुलिस एसोसिएशन के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक के रूप में कन्हैया सिंह और केंद्र से आये अवधेश कुमार मौजूद थे. दोनों की देख-रेख में चुनाव संपन्न हुआ.
चुनाव में 132 मतदाताओं में से 108 ने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें से गिनती के दौरान दो वोट को रद्द कर दिया गया. चुनाव के शुरुआत में सभी उम्मीदवारों ने अपने-अपने पद के लिए नामांकन पर्ची भरे. वहीं सभी पद के लिए दो-दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे. जिसके वजह से गुप्त रूप से चुनाव प्रक्रिया कराया गया. इस दौरान चुनाव पर्यवेक्षक के द्वारा दी गयी गाइड लाइन का रेल पुलिस के पदाधिकारियों ने पूरा ध्यान रखा.
उम्मीदवार व उन्हें मिले वोट
अध्यक्ष : विश्वेश्वर टुडू – 55 वोट
अविनाश कुमार सिंह – 50 वोट
उपाध्यक्ष : शिव पाल महतो- 57 वोट, संजय कुमार चौबे – 40 वोट
सचिव : शीतल उरांव – 73 वोट
विनोद राम – 29 वोट À संयुक्त सचिव : उपेंद्र कुमार वर्मा – 60 वोट, देवेंद्र कुमार सिंह – 37 वोट À कोषाध्यक्ष : अनिल कुमार – 57 वोट, ब्रह्मदेव यादव – 42 वोट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement