21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभारी प्राचार्य का घेराव

वर्कर्स कॉलेज. नियमित कक्षा संचालित नहीं होने पर फूटा आक्रोश जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में शनिवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉमर्स व आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र-छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य का घेराव कर हंगामा किया. इस दौरान उनका कहना था कि कॉमर्स की कक्षाओं का समय सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक किये […]

वर्कर्स कॉलेज. नियमित कक्षा संचालित नहीं होने पर फूटा आक्रोश

जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में शनिवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर कॉमर्स व आर्ट्स स्ट्रीम के छात्र-छात्राओं ने प्रभारी प्राचार्य का घेराव कर हंगामा किया. इस दौरान उनका कहना था कि कॉमर्स की कक्षाओं का समय सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक किये जाने के बाद भी शिक्षक कक्षा नहीं ले रहे हैं. इतिहास विषय के शिक्षक को परीक्षा में फ्लाइंग स्क्वायड में शामिल कर दिये जाने की वजह से इस विषय की कक्षाएं नहीं चल पा रही हैं.
इसके अलावा कॉमन रूम में पर्दा व पंखा नहीं रहने की भी शिकायत की. प्रभारी प्राचार्य द्वारा समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिये जाने के बाद छात्र-छात्राएं शांत हुए और लौट गये. घेराव का नेतृत्व अखिल झारखंड छात्र संघ के कोल्हान संयोजक हेमंत पाठक ने किया. पाठक ने कहा कि सोमवार, 27 फरवरी तक यदि छात्र-छात्राओं की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो मंगलवार, 28 फरवरी को कॉलेज परिसर में छात्रों की आक्रोश सभा होगी. उसके बाद कॉलेज प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा. घेराव करनेवालों में रूबी मुंडा, कृष्ण, सुजीत सिंह, राकेश, रवि, शाहजहां, प्रिया कुमारी, नेहा परवीन, राजा, अविनाश, रामरतन समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल थे.
क्या है छात्रों की शिकायत
छात्रों ने बताया कि हाल ही में कॉमर्स की कक्षाओं का समय सुबह की शिफ्ट में 7:30 से दोपहर 12:00 बजे तक किया गया था. उस समय विवि द्वारा निर्धारित समय से बायोमीट्रिक अटेंडेंस नहीं बन पाने के कारण कॉमर्स के शिक्षकों का वेतन रुक गया. इसके बाद पुन: कक्षाओं के समय में परिवर्तन करते हुए सुबह 10:30 से शाम 4:00 बजे तक किया गया. बावजूद अब शिक्षक कक्षाओं में नहीं आ रहे हैं.
27 तक समस्या दूर नहीं की गयी, तो 28 से आक्रोश सभा
कॉलेज में छात्र-छात्राओं की जो भी समस्या है, होली की छुट्टी बाद समाधान कर लिया जायेगा. रही बात शिक्षकों की कमी की, तो यह सभी जानते हैं. विभिन्न विषयों में यथासंभव गेस्ट फैकल्टी की व्यवस्था की जायेगी. इंटर की परीक्षा के कारण दोपहर बाद की कक्षाएं प्रभावित हो रही हैं. इसके अलावा और कोई बात नहीं है, मैंने शिक्षकों से भी बात की है.
डॉ सनत मंडल, प्रभारी प्राचार्य, जमशेदपुर, वर्कर्स कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें