जमशेदपुर : जेम्को कंपनी को धीरे-धीरे वाइंडिंग वायर मिल में तब्दील करने की योजना है. कंपनी में दिसंबर से वाइंडिंग वायर और कांटी का उत्पादन होगा. इसके लिए मैकेनिकल फाउंड्री को शिफ्ट कर नया प्लांट लगाया जायेगा. नयी मशीनरी पर 15-20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अप्रैल में कमीशनिंग शुरू होगी. हर माह 1200 टन उत्पादन का टारगेट होगा. बताया जाता है कि कंपनी को पहला आर्डर मिल गया है.
Advertisement
जेम्को में दिसंबर से होगा वाइंडिंग वायर का उत्पादन
जमशेदपुर : जेम्को कंपनी को धीरे-धीरे वाइंडिंग वायर मिल में तब्दील करने की योजना है. कंपनी में दिसंबर से वाइंडिंग वायर और कांटी का उत्पादन होगा. इसके लिए मैकेनिकल फाउंड्री को शिफ्ट कर नया प्लांट लगाया जायेगा. नयी मशीनरी पर 15-20 करोड़ रुपये खर्च होंगे. अप्रैल में कमीशनिंग शुरू होगी. हर माह 1200 टन उत्पादन […]
बाई प्रोडक्ट पर केंद्रित लक्ष्य : कंपनी में रिकार्ड उत्पादन व डिस्पैच के बाद भी मुनाफा नहीं होने और चीन के उत्पादों के कारण उत्पादों की डिमांड नहीं होने से मार्केट में बने रहने के लिए कंपनी ने बाइ-प्रोडक्ट पर अपना लक्ष्य केंद्रित किया है. जेम्को यूनियन के महामंत्री अमित सरकार ने बताया कि मकानों की ढलाई से लेकर अन्य उद्योग में वाइंडिंग वायर की अच्छी डिमांड है.
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पर कल जायेंगे यूनियन नेता : जेम्को वर्कर्स यूनियन के छह सदस्य 27 फरवरी से इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग पर मुंबई जायेंगे. मुंबई जाने वालों में यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट मनजीत सिंह, ज्वाइंट सेक्रेटरी अमित सिंह, कमेटी मेंबर मल्यजीत घोष, दोलाई महानंदा, रामचंद्र महाली, दिलीप सिंह शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement