सूचना पाकर मानगो थाना प्रभारी बुधराम उरांव भी पहुंच गये और मामले की छानबीन की. पुलिस व मंजू देवी के मुताबिक चोर घर के कुछ सामान लेकर नहीं गये, लेकिन पूरे घर के सामानों को खंगाला. 30 जनवरी को सुबह कैलाश चंद्र अग्रवाल को तीन अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था. 23 दिनों के बाद कैलाश चंद्र के बंद घर का ताला काटकर दूसरी घटना को अंजाम दे डाला. पुलिस यह पता कर रही है कि चोर कैलाश के परिवार की गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है.
Advertisement
कैलाश अग्रवाल के घर के टूटे ताले अलमीरा समेत पूरे घर को खंगाला
जमशेदपुर: डिमना रोड सुभाष कॉलोनी में किराना दुकान व्यापारी कैलाश चंद्र अग्रवाल के घर का ताला तोड़कर दो कमरों में रखी अलमीरा समेत सभी कमरों को चोरों ने खंगाला. चोरों ने छह कमरों का ताला तोड़ा. कैलाश चंद्र अग्रवाल का घर बंद था. कैलाश की पत्नी मंजू देवी अग्रवाल को घटना की जानकारी सुबह पौने […]
जमशेदपुर: डिमना रोड सुभाष कॉलोनी में किराना दुकान व्यापारी कैलाश चंद्र अग्रवाल के घर का ताला तोड़कर दो कमरों में रखी अलमीरा समेत सभी कमरों को चोरों ने खंगाला. चोरों ने छह कमरों का ताला तोड़ा. कैलाश चंद्र अग्रवाल का घर बंद था. कैलाश की पत्नी मंजू देवी अग्रवाल को घटना की जानकारी सुबह पौने बारह बजे हुई.
फिलहाल सभी संभावना पर पुलिस जांच कर रही है. यह भी माना जा रहा है कि पुलिस को अपराधी गुमराह करने का प्रयास तो नहीं कर रहे हैं. पुलिस फायरिंग मामले में भी अभी तक कुछ सुराग नहीं खोज सकी है. इधर, सूचना पाकर कई भाजपा नेता कैलाश के घर पहुंच गये थे.
दोनों अलमीरा को खंगाला, पर कुछ नहीं मिला. चोरों ने दो कमरे में रखी अलमीरा को पूरी तरह से खंगाला, लेकिन कुछ नहीं मिला. अलमीरा की चाभी दराज में रखी हुई थी. चोरों ने दराज से चाभी लेकर अलमीरा खोली. अलमीरा में साड़ी, कपड़े व अन्य कुछ सामान था, जिसे चोर नहीं ले गये.
दीवार फांद घुसे चोर. पुलिस ने जांच में पाया कि चोर दीवार फांदकर कैलाश चंद्र अग्रवाल के घर में घुसे थे. उन्होंने कुंडी काटी और अंदर घुसे. घर के ताले काटने के बाद जहां तहां फेंका हुआ था.
पेड़ को पानी देने पहुंची, तो हुई जानकारी
मंजू देवी अग्रवाल पति को गोली मारे जाने के बाद से अपने बेटे व बहू के साथ उलीडीह देशबंधु लाइन में शिफ्ट हो गयी है. घर पर कुछ सामानों को छोड़कर बाकी सामान भी अपने साथ ले गये हैं. 18 फरवरी को वह घर के आंगन में लगे पौधे में पानी डालने आयी थी. इसके बाद 23 फरवरी को सुबह में ग्यारह बजे वह फिर से पौधे में पानी देने आयी, तो देखा कि कमरे के गेट का कुंडी कटा हुआ है और ताला लटक रहा है. उसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी अपने बेटे विकास को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement