हालांकि गुरुवार को उसकी परीक्षा नहीं थी, लेकिन पिछले दिनों परीक्षा में बेटे की सहयता को लेकर अनिल कुमार की वीक्षक से कहासुनी भी हुई थी. इसके बाद डॉ महंती ने श्री कुमार से बात कर पुन: ऐसा नहीं करने की बात कही. प्रतिनियुक्ति पर सवाल, जांच का विषय. कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं व कर्मियों की मानें, तो इसी परीक्षा केंद्र पर अनिल कुमार की मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनुयुक्ति कैसे हुई, यह जांच का विषय है. नियमत: मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्ति के समय संबंधित पदाधिकारी को लिखित रूप से यह देना पड़ता है कि संबंधित परीक्षा केंद्र में उनका कोई वार्ड (बेटा-बेटी, पाल्य) परीक्षार्थी नहीं है.
Advertisement
जहां बेटे का परीक्षा केंद्र पिता वहीं के मजिस्ट्रेट!
जमशेदपुर. धालभूम अनुमंडल समेत जिले भर में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण हो रही है, लेकिन दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में नियमों की अनदेखी का नमूना जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में देखा जा सकता है. कॉलेज में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि इसी परीक्षा केंद्र […]
जमशेदपुर. धालभूम अनुमंडल समेत जिले भर में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण हो रही है, लेकिन दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति में नियमों की अनदेखी का नमूना जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में देखा जा सकता है. कॉलेज में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार को स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि इसी परीक्षा केंद्र में उनका बेटा भी इंटर की परीक्षा दे रहा है. गुरुवार को यह जानकारी प्रकाश में आयी. जानकारी के अनुसार वीक्षण कार्य कर रही एक शिक्षिका ने प्राचार्या डॉ शुक्ला महंती से उनके संबंध में शिकायत की. शिक्षिका ने बताया कि यहां तैनात मजिस्ट्रेट का बेटा भी परीक्षा दे रहा है.
मैं 10 दिनों से छुट्टी में हूं : अनिल कुमार
इस संबंध में सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि मैं इस कॉलेज में दंडाधिकारीके रूप में प्रतिनियुक्त नहीं हूं. मैं तो पिछले 10 दिनों से छुट्टी पर हूं. प्रतिनियुक्ति का पत्र मेरे कार्यालय में आया था, जहां से अनुमंडल कार्यालय को मेरी छुट्टी के बारे में जानकारी दे दी गयी है. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा इंटर की परीक्षा में शामिल नहीं हो रहा है.
ऐसा हुआ, तो प्रतिनियुक्ति रद्द होगी : प्रभारी एसडीओ
प्रभारी एसडीओ मनोज कुमार रंजन ने कहा कि इसे देखना होगा, यदि ऐसा है, तो अनिल कुमार की प्रतिनियुक्ति रद्द कर दी जायेगी. यह गंभीर मसला है. इस पर अविलंब यथोचित कदम उठाया जायेगा. किसी केंद्र पर वैसे व्यक्ति या पदाधिकारी को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त नहीं किया जा सकता, जिनका कोई वार्ड परीक्षार्थी के रूप में वहां परीक्षा में शामिल हो रहा हो. इसकी जांच होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement