जमशेदपुर : डिमना रोड कालिका नगर स्थित किरण मेमोरियल स्कूल में रुपयों के लिए एक छात्र को मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में छात्र प्रियांशु कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है. उसने बताया है कि उसके अभिभावकों ने अप्रैल 2015 में स्कूल में 10 हजार रुपये जमा किये थे. उसके बाद परीक्षा शुल्क के लिए नवंबर 2015 में 5 हजार रुपये जमा किया. परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद उसके अभिभावक स्कूल जाकर प्रधानाध्यापक से मिले,
तो उन्होंने पुन: 5 हजार रुपये जमा करने को कहा गया. साथ ही, यह भी कहा कि यह राशि जमा नहीं करने पर एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा. छात्र के भविष्य को लेकर गुहार लगाने के बाद भी स्कूल से एडमिट कार्ड नहीं दिया गया. प्रियांशु ने डीइओ से एडमिट कार्ड स्कूल से दिलाने का आग्रह किया है, ताकि वह परीक्षा में शामिल हो सके. इस मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक या प्रबंधन का पक्ष नहीं लिया जा सका है.