12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कब्जा करने गयी टीम का विरोध

मानगो. रिकवरी के लिए कब्जा लेने पहुंचे थे बैंक के अधिकारी और पुलिस बिल्डर दंपती ने रजिस्ट्रेशन से पूर्व ही बेचा फ्लैट जमशेदपुर : मानगो के शंकोसाई रोड नंबर पांच स्थित यूको बैंक को बंधक रखे फ्लैट पर कब्जे में लेने गयी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. उक्त फ्लैट में […]

मानगो. रिकवरी के लिए कब्जा लेने पहुंचे थे बैंक के अधिकारी और पुलिस

बिल्डर दंपती ने रजिस्ट्रेशन से पूर्व ही बेचा फ्लैट
जमशेदपुर : मानगो के शंकोसाई रोड नंबर पांच स्थित यूको बैंक को बंधक रखे फ्लैट पर कब्जे में लेने गयी पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा. उक्त फ्लैट में रह रहे अशोक कुमार सिंह ने इसका जोरदार विरोध किया और कहा कि उक्त फ्लैट उन्होंने खरीदा है, जिसका दस्तावेज भी उन्होंने प्रस्तुत किया. यही नहीं, श्री सिंह ने इस संबंध में हाईकोर्ट में दायर याचिका की भी जानकारी दी, जिसके बाद बैंक तथा पुलिस पदाधिकारियों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. शंकोसाई रोड नंबर पांच स्थित वैभव कैलाश धाम में 1315 वर्गफीट का तीन बीएचके के फ्लैट
को बिल्डर अजय कुमार और उनकी पत्नी रीता कुमारी ने यूको बैंक में गिरवी रख यूको बैंक से लोन लिया. लोन की राशि नहीं लौटाने पर यूको बैंक की ओर से उक्त संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गयी. लेकिन उक्त फ्लैट में अशोक कुमार सिंह सपरिवार रह रहे हैं. पता चला कि बैंक से लोन लेने के पहले ही एक एग्रीमेंट के तहत उक्त फ्लैट अशोक कुमार सिंह को बेच दिया गया था, जिसके दस्तावेज अशोक कुमार सिंह ने आज पेश किये, जिसके बाद जब्ती के लिए गये अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें