टाटा स्टील. 5000 करोड़ रुपये का होगा निवेश
Advertisement
पंद्रह मिलियन टन विस्तार की योजना
टाटा स्टील. 5000 करोड़ रुपये का होगा निवेश बिष्टुपुर बाजार तक पहुंच जायेगी कंपनी, बर्मामाइंस की ओर भी होगा विस्तार, पर्यावरण क्लीयरेंस की जरूरत जमशेदपुर : टाटा स्टील जमशेदपुर में अपनी क्षमता का 15 मिलियन टन तक विस्तार करने की योजना प्रस्तावित है. सूत्रों के अनुसार करीब 12 मिलियन टन तक क्षमता विस्तार का काम […]
बिष्टुपुर बाजार तक पहुंच जायेगी कंपनी, बर्मामाइंस की ओर भी होगा विस्तार, पर्यावरण क्लीयरेंस की जरूरत
जमशेदपुर : टाटा स्टील जमशेदपुर में अपनी क्षमता का 15 मिलियन टन तक विस्तार करने की योजना प्रस्तावित है. सूत्रों के अनुसार करीब 12 मिलियन टन तक क्षमता विस्तार का काम तो पहले से ही चल रहा है, जिसके लिए पर्यावरण क्लीयरेंस मिल चुका है. इसके अतिरिक्त कंपनी की ओर से अभी करीब 5000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाना है. इस संबंध में कंपनी ने झारखंड सरकार के साथ एमओयू भी कर लिया है.
योजना के मुताबिक कंपनी का बिष्टुपुर बाजार तक विस्तार होगा, जिसके तहत दो नये ब्लास्ट फर्नेस तथा उनसे संबंधित कंपनियों के विभाग स्थापित किये जायेंगे. दूसरी तरफ बर्मामाइंस छोर में भी कंपनी को आगे ले जाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है, जिसके लिए पर्यावरण संबंधी क्लीयरेंस लेना बाकी है. इसके लिए फिलहाल अध्ययन का काम चल रहा है. सूत्रों के अनुसार टाटा स्टील अपनी 15 मिलियन टन तक क्षमता विस्तार पर काम कर रही है. इसके साथ ही कई अन्य विभागों की क्षमता भी बढ़ायी जा रही है. इसके लिए कंपनी ने वर्क प्लान तैयार कर लिया है. बताते हैं कि इसी वजह से बिष्टुपुर बाजार को इंडस्ट्रियल टाउन के अंतर्गत रखा गया है, ताकि कंपनी का विस्तार किया जा सके. सरकार के स्तर पर भी इस संबंध में कदम उठाये गये हैं. हालांकि कंपनी की क्षमता को 15 मिलियन टन तक ले जाने के लिए अब तक सरकार को विस्तार का प्रस्ताव नहीं दिया गया है.
किन-किन विभागों का होगा विस्तार
एलडी 2, एलडी 1, एलडी 3, सीआरएम, न्यू बार मिल, कोक प्लांट, ब्लास्ट फर्नेस व अन्य.
शिफ्ट हो सकता है बिष्टुपुर बाजार
सूत्रों के अनुसार कंपनी बिष्टुपुर बाजार को कहीं भी शिफ्ट कर सकती है. बिष्टुपुर के पुराने बाजार को कमानी सेंटर से आगे (पश्चिम) स्थित क्वार्टरों की ओर शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि, इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी जा रही है और न ही कंपनी आधिकारिक रूप से कुछ कहने को तैयार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement